Sunday, December 1, 2024

आमिर खान – मि. परफेक्शनिस्ट का छोटा-सा लाइफ स्कैन।

बॉलीवुड में पिछले 30 सालों से तीन खान बहुत लोकप्रिय रहे हैं। तीनों खान आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की अपनी अपनी फ्रेंड फॉलोइंग है और तीनों खान 30 सालों से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी धाक जमा हुए हैं ।

आमिर खान (Amir Khan) की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। वह अच्छी चुनिंदा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 14 मार्च को उनका जन्मदिन होता है। उनके जन्मदिन पर उनके जीवन का छोटा सा स्कैन करते हैं।

जन्म और परिचय

आमिर खान का 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। वह एक फिल्मी परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक थे, जिनका नाम राहुल ताहिर हुसैन था। उनके चाचा नासिर हुसैन भी जाने-माने निर्माता निर्देशक थे। उनके चाचा नासिर हुसैन ने यादों की बारात, तीसरी मंजिल जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई है।

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई के बांद्रा उपनगर में हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और माता का नाम जीना हुसैन था।

आमिर खान के परिवार की जड़ें भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद से जुड़ी हुई हैं और वह उन्हीं के खानदान से संबंध रखते हैं। आमिर खान का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है।

फिल्मी करियर

आमिर की फिल्मी कला विरासत में मिली थी। फिल्मी परिवार से संबंध रखते थे इसलिए फिल्मों में आना उनका सहज रूप से हो गया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी, जब उन्होंने 1973 में अपने चाचा नासिर हुसैन द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म यादों की बारात में धर्मेंद्र के बचपन का रोल निभाया था। 1974 में भी उन्होंने अपने चाचा की फिल्म मदहोश में बाल कलाकार की भूमिका की।

उसके बाद से आमिर खान फिल्मों में ही अपना करियर बनाने का निश्चय कर लिया था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में ही की और मुंबई से ही 12वीं तक की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद वह फिल्मों से जुड़ गए और सहायक निदेशक के रूप में अपने चाचा नासिर हुसैन के साथ काम करने लगे।

अभिनेता के रूप में उनका डेब्यू 1984 में केतन मेहता की फिल्म होली से हुआ। इस फिल्म में उन्होंने मदन शर्मा नामक एक युवक की भूमिका निभाई थी। यह एक आर्ट फिल्म थी जो कमर्शियल फिल्मों से अलग हटकर थी। फिल्म को बहुत अधिक सफलता नहीं मिली। उसके बाद 4 साल तक आमिर खान सहायक निदेशक रूप में अपने होम प्रोडक्शन के साथ जुड़े रहे।

उनको फिल्मों में असली और कमर्शियल ब्रेक 1988 में मिला। जब उनके चाचा नासिर हुसैन के प्रोडक्शन में उनके चचेरे भाई मंसूर खान ने एक फिल्म निर्देशित करने का निर्णय लिया। इस फिल्म का नाम कयामत से कयामत तक था।

1988 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान राज नामक एक प्रेमी युवक की भूमिका में थे और उनके साथ जूही चावला हीरोइन थी। जूही चावला की भी यह दूसरी ही फिल्म थी। यह एक प्रेम कहानी थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बेहद सफल रही और 1988 की सुपरहिट फिल्मों में इसका नाम पहले स्थान पर था।

उसके बाद से आमिर खान का फिल्मी करियर चल पड़ा और वह उस समय दूसरे गोविंदा के नाम से विख्यात हो गए। क्योंकि उस समय गोविंदा भी फिल्म इंडस्ट्री में छाये हुए थे।

आमिर खान को दूसरे गोविंदा के तौर पर जाना जाने लगा था क्योंकि उनका लुक भी गोविंदा की तरह चॉकलेटी लुक था। आमिर खान ने उसके बाद धड़ाधड़ कई फिल्में साइन की जिनमें कुछ सुपरहिट रही तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। उनकी दूसरी फिल्म 1989 में आई ‘राख’ फिल्म थी।

‘ऱाख’ ये फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से ही पहले बन चुकी थी, लेकिन ये फिल्म कयामत से कयामत तक के बाद रिलीज हुई। यह भी एक आर्ट फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियली अधिक सफल नहीं रही। इस फिल्म में उन्होंने आमिर हुसैन नाम के युवक का ही किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ सुप्रिया पाठक हीरोइन थीं, जो इससे पहले कई आर्ट फिल्मों में काम कर चुकी थीं।

उसके बाद 1989 में उनकी ‘लव-लव-लव’, ‘अव्वल नंबर’ और ‘तुम मेरे हो’ जैसी फ़िल्में आई। अव्वल नंबर में उनके साथ सदाबहार अभिनेता देवानंद भी थे, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद फ्लाप रही। लव लव लव फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आंशिक रूप से सफल रही। तुम मेरे हो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक व्यापार किया। इन दोनों फिल्मों में उनकी हीरोइन जूही चावला थी, जो कयामत से कयामत तक में उनकी हीरोइन थीं। इस तरह जूही चावला के साथ उनकी जोड़ी जम चुकी थी।

1990 में ‘दिल’ फिल्म ने आमिर खान को और अधिक लोकप्रिय बना दिया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1990 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में से एक थी। इसमें उनकी हीरोइन माधुरी दीक्षित थीं। दिल फिल्म के गाने भी उस समय लोगों की जुबान पर चढ़ चुके थे।

1990 में आई उनकी अन्य फिल्में खास नहीं चल पाई। लेकिन 1991 में उनकी ‘दिल है कि मानता नही’ अच्छी खासी सफल रहीं, जिसमें पूजा भट्ट उनके साथ थी। इस फिल्म के गाने भी काफी लोकप्रिय हुए। 1992 में आई ‘जो जीता वही सिकंदर’ में भी आमिर खान ने अलग छाप छोड़ी। इस तरह आमिर खान का फिल्मी करियर चलता रहा।

अपने करियर के शुरू में उन्होंने धड़ाधड़ कई फिल्में साइन कर लीं, जिनमें कुछ फिल्में बेहद खराब बनीं। आमिर को बाद में फिल्मों को साइन करने का पछतावा भी हुआ। इसीलिए ज्यों-ज्यों वे मैच्योर होते गए, जिनमें कई फिल्में फ्लॉप भी रहीं। बाद में वह फिल्मों को चुनने में बेहद चूजी हो गए और चुन चुन कर अच्छी फिल्में करने लगे।

उसके बाद उन्होंने साल में एक या दो फिल्में करने की नीति बना ली और उनकी साल में केवल एक या दो फिल्में ही आती थीं और उनकी अधिकतर फिल्में सफल होती थीं। अपनी चुनिंदा फिल्मों करने के कारण ही वह मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर हुए क्योंकि वह अपनी फिल्मों को पूरे डेडिकेशन के साथ पूरा करते थे। वे अपनी फिल्मों में परफेक्शन लाने की कोशिश करते थे।

2001 में उनकी ‘लगान’ फिल्म आई जो बेहद सफल रही और 2001 की सुपर-डुपर हिट फिल्म थी। 2001 में ही ‘दिल चाहता है’ फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। तीन युवा दोस्तों की दोस्ती पर आधारित ये फिल्म युवाओं में खासी लोकप्रिय हुई थी।

फिल्मों के प्रति उनके डेडीकेशन का ही कमाल था कि 2001 में जहाँ उनकी दो फिल्में आई वहीं उनकी अगली फिल्म आने के लिए चार साल लग गए। उनकी अगली फिल्म 2005 में रिलीज हुई जो कि जिसका नाम मंगल पांडे द राइजिंग था। इस फिल्म के लिए अपना लुक चेंज करने के लिए और अपनी एक्टिंग में परफेक्शन लाने के लिए उन्होंने अपने करियर की पीक पर 4 साल इस फिल्म को दे दिए थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बहुत अधिक सफल नहीं हुई।

अगले साल 2006 में आई ‘रंग दे बसंती’ फिल्म ने काफी प्रशंसा बटोरी और 2007 में आमिर खान ने अपने निर्देशन में ‘तारे जमीन पर’ फिल्म बनाई, जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया क्योंकि इस फिल्म का में हीरो एक छोटा सा बालक था।

2008 में आई गजनी फिल्म भारतीय इतिहास की पहली फिल्म बनी जो जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की हो।

2009 में आई ‘थ्री इडियट’ फिल्म ने तो हो एक नया इतिहास रच दिया और यह भारत की जानी-मानी क्लासिक फिल्म में शामिल हो गई थी।

उनकी एक साल में एक फिल्म करने की नीति के पीछे उनका यही परफेक्शन छुपा था। कभी-कभी तो उनकी दो या चार साल में एक ही फिल्म आती थी।

वह अपनी फिल्मों के किरदार के लिए अपने आपको स्वयं ढाल लेते है, इसी कारण उनकी फिल्मों इतना समय लग जाता था।

2016 तक आमिर खान की अनेक फिल्मे आई जिनमें सब लगभग सुपर डुपर हिट ही रहीं। 2016 में आई दंगल मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही, लेकिन 2018 में आई उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप रही। इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन थे। दोनों एक साथ पहली बार किसी फिल्म में आए थे।

फिर 4 साल बाद 2022 में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ नामक उनकी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप रही। यह अभी तक आई उनकी अंतिम फिल्म थी।

आमिर खान ने फिल्मों में गाने भी गाए हैं।

आमिर खान ने कई फिल्मों में गाने भी गए हैं, जिनमें 1998 में आई ‘गुलाम’ फिल्म में उनके द्वारा गाया गया गाना ‘आती क्या खंडाला’ गाना बहुत ही अधिक पापुलर हुआ। उन्होंने 2005 में आई ‘मंगल पांडे द राइजिंग’, 2006 में आई ‘फना’ तथा 2007 में ‘आई तारे ज़मीन पर है’ इन फिल्मों में गानों में अपनी आवाज दी थी। हालाकि इन सभी फिल्मों मे उन्होंने कोई प्रापर गाना नही गाया था, बल्कि शायरी या डायलॉग बोले थे। केवल गुलाम फिल्म में उन्होंने एक पूरा गाना गाया था।

‘आती क्या खंडाला’ नाम का यह गाना फिल्म में उनके और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था। यह गाना 1998 के सुपरहिट गानों में से एक गाना रहा था।

आमिर खान फिल्म का निर्देशन भी किया है।

आमिर खान अपने पूरे करियर में अपने प्रोडक्शन होम प्रोडक्शन में चाचा और पिता की फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर कार्य कर चुके हैं, लेकिन एक मुख्य निर्देशक के रूप में उन्होंने 2007 में ‘तारे जमीन पर’ नामक फिल्म निर्देशित किया। इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था। इसके निर्माता और निर्देशक वह दोनों थे। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी सफलता मिली थी और आमिर को भी इस फिल्म से काफी प्रशंसा मिली।

आमिर फिल्म निर्माता भी हैं।

आमिर खान ने कई फिल्मों का निर्माण किया है। उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है। जिसमें 2001 में आई ‘लगान’ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म थी। इसके अलावा 2007 में फिल्म ‘तारे जमीन पर’, 2008 में ‘जाने तु या जाने ना’, 2009 में आई पीपली लाइव, 2009 में ही आई ‘धोबीघाट’ के नाम प्रमुख है। उसके अलावा उन्होंने सिर्फ सीक्रेट सुपरस्टार तथा हाल फिलहाल में आई लापता लेडीस नामक फिल्मों का भी निर्माण किया है।

उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्में हैं..

  • लगान (2001)
  • तारे जमीन पर (2007)
  • जाने तू या जाने न (2008)
  • पीपली लाइव (2009)
  • धोबी घाट (2010)
  • दंगल (2016)
  • सीक्रेट सुपर स्टार (2017)
  • लाल सिंह चड्ढा (2022)
  • लापता लेडीस (2024)

टीवी शो भी किए हैं।

आमिर खान ने 2011 में ‘सत्यमेव जयते’ नामक टीवी शो किया था, जो सोशल मुद्दों पर आधारित एक टॉक शो था। यह टॉक शो स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होता था। जब यह टीवी शो आता था तो उस समय अच्छा खासा लोकप्रिय हुआ था। आमिर खान ने इस टीवी शो के दो सीजन किये। ये उनके द्वारा किया गया इकलौता टीवी शो है।

आमिर खान की सभी फिल्में

आमिर खान ने कुछ फिल्मों में बाल कलाकार का रोल किया तो कुछ फिल्मो मे उन्होने कैमियो किया। इस तरह अपने पूरे फिल्मी करियर में उन्होंने 2022 तक कुल 48 फिल्मों में काम किया है। इन सभी फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं…

क्रमफिल्म का नामसालकिरदार का नाम
1यादों की बारात1973यंग रतन
2मदहोश1974बाल कलाकार
3होली1984मदन शर्मा
4क़यामत से क़यामत तक1988राज
5राख1989आमिर हुसैन
6लव लव लव1989अमित
7अव्वल नम्बर1990सन्नी
8तुम मेरे हो1990शिवा
9दिल1990राजा
10दीवाना मुझ सा नहीं1990अजय शर्मा
11जवानी जिंदाबाद1990शशि
12अफ़साना प्यार का1991राज
13दिल है कि मानता नहीं1991रघु जेटली
14इसी का नाम जिंदगी1991छोटू
15दौलत की जंग1991राजेश चौधरी
16जो जीता वही सिकंदर1992संजयलाल शर्मा
17परम्परा1993रणबीर पृथ्वी राज चौहान
18हम हैं राही प्यार के1993राहुल मल्होत्रा
19अंदाज अपना अपना1994अमर
20बाज़ी1995इंसपेक्टर अमर दमजी
21आतंक ही आतंक1995रोहन
22रंगीला1995मुन्ना
23अकेले हम अकेले तुम1995रोहित
24राजा हिन्दुस्तानी1996राजा हिन्दुस्तानी
25इश्क1997राजा
26ग़ुलाम1998सिद्धार्त मराठे
27सरफ़रोश1999अजय सिंह राठोड़
28मन1999कारन देव सिंह
29अर्थ (1947)1999दिल नवाज
30मेला2000किशन प्यारे
31लगान2001भुवन
32दिल चाहता है2001आकाश मल्होत्रा
33मंगल पांडे: द राइज़िंग2005मंगल पांडे
34रंग दे बसंती2006दलजीत सिंह (DJ)
35फना2006रेहान कादरी
36तारे ज़मीन पर2007राम शंकर निकुम्ब
37गजनी2008सन्जय सिघानिया
38थ्री इडियट्स2009रणछोड़दास चांचड़ (फुन्सु
39लक बॉय चांस2009कैमियो
40धोबीघाट2011अरुण
41तलाश : द आंसर लाइज वीथिन2012इंस्पेक्ट
42धूम 32013शाहिर/ समर
43पीके2014पीके
44दिल धड़कने दो2015प्लूटो मेहरा
45दंगल2016महावीर सिंह फोगाट
46सीक्रेट सुपरस्टार2017शक्ति कुमार
47ठग्स ऑफ हिंदोस्तान2018फिरंगी मल्लाह
48लाल सिंह चड्ढा2022लाल सिंह चड्ढा

 

निजी और वैवाहिक जीवन

आमिर खान ने कुल दो शादियां की पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की थी। रीना दत्ता से उनका अफेयर उनकी पहली सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक के रिलीज होने से पहले ही हो गया था। रीना दत्ता उनके घर के पास पड़ोस में ही रहती थीं। और अक्सर होती मुलाकातों के दौरान उनका रीना दत्ता से अफेयर हो गया। उसके बाद उन्होंने चुपचाप शादी कर ली। आमिर खान मुस्लिम धर्म को मानने वाले हैं तो रीना दत्ता हिंदू थी इसलिए दोनों में अंतर्धार्मिक विवाह किया था।

रीना दत्ता से आमिर खान को एक बेटा जुनैद और एक बेटी इरा खान हुई। 2003 में आमिर खान और रीना दत्ता ने आपसी मनमुटाव के कारण तलाक ले लिया, क्योंकि उसे समय आमिर खान का अफेयर किरण राव के साथ हो गया था, जो लगान फिल्म में सहायक निर्देशिका थीं। रीना दत्ता से तलाक के बाद 2005 में आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी कर ली।

2023 में लगभग 18 वर्षों के वैवाहिक जीवन के बाद आमिर खान ने किरण राव से भी तलाक ले लिया। आमिर खान और किरण राव का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है। इस तरह आमिर खान के कुल तीन संताने हैं। पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी तथा दूसरी पत्नी से एक बेटा।

आमिर खान की बेटी इरा की शादी हो चुकी है 2024 में ही इरा खान ने नूपुर शिखरे नामक फिजिकल ट्रेनर से शादी कर ली। आमिर खान का बेटा जुनैद अब एक्टिंग में अपना डेब्यू करने वाला है जो एक वेब सीरीज के माध्यम से एक्टिव में अपना डेब्यू करेगा। आमिर खान का दूसरा बेटा आजाद राव खान अभी बहुत छोटा है जो फिलहाल पढ़ाई कर रहा है।

आमिर खान के परिवार में आमिर खान का एक भाई फैसल खान भी है, जिन्होंने आमिर खान के साथ मेला नामक फिल्म में काम भी किया है। फैसल की कुछ एक हिंदी फिल्में आई है, लेकिन वह हिंदी फिल्मों में अपने बड़े भाई आमिर खान की तरह सफल नहीं हो पाए।

आमिर खान की कजन सिस्टर का एक बेटा इमरान खान है। जो आमिर खान का भांजा लगता है। इमरान खान ने भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जो काफी हद तक सफल हो गए थे।

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर पहले ही बनी जाने तू या जाने ना फिल्म से इमरान खान ने 2008 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जाने तु या जाने ना फिल्म 2008 में ठीक-ठाक चली थी और इमरान खान का करियर भी चल पड़ा था। लेकिन उसके बाद इमरान खान की फिल्मों का ग्राफ नीचे गिरता चला गया और 2018 में आई फिल्म कट्टी-बट्टी के बाद वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पर एकदम गायब हो गए।

आमिर खान की फीस और कुल संपत्ति

आमिर खान की कुल संपत्ति की बात की जाए तो आमिर खान के पास फीस और संपत्ति की बात की जाए तो आमिर खान बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जो सबसे अधिक फीस चार्ज करते हैं। वह अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों में चार्ज करते हैं।

अब तो वह अपनी फिल्म में अपनी फीस नहीं लेते बल्कि फिल्म के प्रॉफिट में शेयरिंग लेते हैं। अब उनकी जो भी अधिकतर फिल्में आती हैं, उनमें वह या तो प्रोड्यूसर या को-प्रोड्यूसर होते हैं, इसलिए उसकी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा उनके पास ही पहुंचता है। इसके अलावा यदि वह किसी दूसरे बैनर की फिल्म कर भी रहे हैं तो उसके प्रॉफिट में अपना शेयरिंग तय कर लेते हैं। उससे पहले यदि वह पूरी फीस चार्ज करते थे तो भी वह बॉलीवुड के हाई फीस चार्ज करने वाले स्टार में थे।

संपत्ति के नाम पर आमिर खान की मुंबई के बांद्रा में शानदार डुप्लेक्स फ्लैट है जो 5000 वर्ग फुट के एरिया में फैला हुआ है। इस फ्लैट की कीमत 60 करोड रुपए से अधिक की बताई जाती है यह भी बताया जाता है कि अमेरिका में भी उनकी एक निजी संपत्ति है, जिसकी कीमत 75 करोड़ के आसपास है।

आमिर खान का भारत में महाराष्ट्र के पंचगनी में एक फार्म हाउस भी है, जहाँ पर वह अक्सर अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं। यहीं पर उन्होंने शाहरुख संबंधी विवादित बयान दिया था। आमिर खान के पास कोई बहुत अधिक कारें तो नहीं है और ना ही कारों के प्रति उन्हें कोई क्रेज है। उनके पास रोल्स-रॉयस घोस्ट कार है, जो बेहद महंगी कार मानी जाती है। इसकी कीमत 6 से 8 करोड़ के बीच होती है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज़ बेंज कार भी है, जो 10-11 करोड़ की आती है।

आमिर खान के साथ जुड़े विवाद

आमिर खान के साथ अनेक विवाद भी जुड़े रहे हैं। उन पर एक ब्रिटिश पत्रकार ने आरोप लगाया था कि आमिर खान उनके बेटे के बाप है। उसके अनुसार जब वह भारत में एक स्टोरी कवर करने के लिए आई हुई थी तो आमिर खान के साथ उसकी मुलाकात के दौरान दोनों में अफेयर हो गया था और फिजिकल रिलेशन हो गया। इस कारण वह प्रेग्नेंट हो गई। उसके बाद वह वापस अपने देश चली गई। उसकी यह स्टोरी मुंबई के अखबार ने प्रकाशित की थी। जिस पर काफी हंगामा भी मचा था। आमिर खान ने इस पर कोई भी बयान नहीं किया।

आमिर खान के साथ शाहरुख खान के बारे में गलत शब्द बोलने का भी आरोप लगाया जाता है। आमिर खान ने 2008 में एक बार कहा था कि मैं यहाँ अपने फार्म हाउस में बगीचे में आराम से बैठा हूँ, और शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है।दरअसल शाहरुख आमिर खान के एक पालतू कुत्ते का नाम था जो आमिर खान के फार्म हाउस में रहता था। आमिर खान ने शाहरुख खान शब्द कुत्ते के लिए कहा था लेकिन विवाद उठा कि उन्होंने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के लिए यह शब्द प्रयोग किए हैं।

2015 में आमिर खान के साथ एक बड़ा विवाद जुड़ा, जब 2015 में एक टीवी कार्यक्रम में आमिर खान ने मंच पर यह बयान दे दिया कि उनकी पत्नी किरण बार-बार उनसे यही पूछती है कि देश के हालात ठीक नही है, क्या हमें ये देश छोड़कर चले जाना चाहिए।

आने वाली फिल्में..

2022 में जब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म फ्लॉप हुई तो उसके बाद से उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया। इसकी उन्होंने बाकायदा घोषणा भी की। जब-तब उनकी फिल्मों में वापसी की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अभी तक ऑफिशियली उनकी आने वाली किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं हुई है

उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सनी देओल को लेकर एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसका नाम लाहौर 1947 है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा प्रीति जिंटा भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में आमिर खान के कैमियो की चर्चा जब -तब तक आती रहती है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई रोल फाइनल नहीं हुआ है। उसके अलावा यह खबर भी आ रही है कि आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ नामक एक फिल्म को बना रहे हैं, जिसमें वह लीड रोल करेंगे और शायद यही उनकी वापसी वाली कमबैक मूवी होगी।

फिलहाल अभी तक उनकी आने वाली किसी भी फिल्म की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है कि कौन सी फिल्म में कौन सा रोल करने वाले हैं और कब उनकी फिल्म आने वाली है। संभव है 2025 में उनकी कोई कम बैक मूवी आए।

अंत में…

बॉलीवुड के तीनों प्रमुख खानों की तिकड़ी में आमिर खान भले ही शाहरुख खान और सलमान खान जितने लोकप्रिय नहीं हो पाए हों, लेकिन उनकी अलग ही फैन फॉलोइंग रही है और वह बाकी दोनों खालों से अलग हटकर और अच्छी मूवी करने के लिए जाने जाते हैं। अभिनय की तुलना की जाए तो बाकी दोनों खानों से बीस ही साबित होंगे उन्नीस नहीं इसलिए उनका तीनों खान की तिकड़ी में एक अलग ही मुकाम है।

 


ये भी पढ़ें…
WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...