Friday, February 14, 2025

जेमिमा रोड्रिग्स – महिला क्रिकेटर का जीवन परिचय

जेमिमाह रोड्रिग्स भारत की स्टार महिला क्रिकेटर हैं, जो भारत की महिला क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य हैं। उनके जीवन से (Jemimah Rodrigues Biography) परिचित होते हैं..

जेमिमा रोड्रिग्स का एक परिचय — Jemimah Rodrigues Biography

जेमिमाह रोड्रिग्स भारतीय महिला क्रिकेट में एक उभरती हुई ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर हैं। वह भारत में घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलती हैं। WPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हैं। मूल रूप से मुंबई की रहने वाली जेमिमाह रोड्रिग्स भारतीय टीम में भी अपना स्थान बना चुकी है। जेमिमा एकआलराउंडर महिला क्रिकेटर हैं। वह एक मिडिल आर्डर बैटर हैं तथा राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर हैं।

जीवन पर एक नजर

जेमिमा का पूरा नाम जेमिमाह जेसिका रोड्रिग्स’ (Jemimah Jessica Rodrigues) है। उनका निक नेम जेमी’ है।

  • जेमिमा का जन्म 5 सितंबर 2000 को मुंबई के भांडुप नामक उपनगर में हुआ था।
  • जेमिमा के पिता का नाम इवान रोड्रिग्स और माता का नाम लविता रोड्रिग्स है।
  • उनके दो भाई हैं, जिनके नाम हनोक रोड्रिग्स और एली रोड्रिग्स हैं।
  • उनका जन्म भांडुप में हुआ और वह मुंबई के बांद्रा उपनगर में पली बढ़ीं।
  • जेमिमा ने मुंबई के बांद्रा उपनगर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल से आरंभिक स्कूली शिक्षा हासिल की है।
  • उन्होंने बांद्रा के ही रिजवी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री हासिल की है।
  • जेमिमा ईसाई धर्म को फॉलो करती हैं।
  • वह अविवाहित है।

खेल करियर

जेमिमा बचपन से ही खेल में रुचि थी। वह केवल क्रिकेट ही नहीं हो हॉकी का खेल भी खेल चुकी हैं। जेमिमा मुंबई की अंडर-17 कैटेगरी की टीम में क्रिकेट और हॉकी दोनों खेलों के लिए खेल चुकी हैं। शुरुआती दिनों में वह हॉकी भी खेलती थी, बाद में वह क्रिकेट से जुड़ी और क्रिकेट पर ज्यादा फोकस किया।

एक समय ऐसा आया जब उन्हें किसी एक खेल को चुनना था, तब उन्होंने क्रिकेट को चुना। जेमिमाह रोड्रिग्स ने अपना पहला घरेलू क्रिकेट मैच 13 साल की उम्र में खेला था, जब उन्हे महाराष्ट्र की अंडर-19 क्रिकेट टीम में के सदस्य के रूप में चुना गया। घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र और मुंबई की तरफ से वह अनेक टीमों में खेली हैं।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के फर्स्ट क्लास मैच में दोहरा शतक भी बनाया है। जेमिमा के कोच उनके पिता इवान रोड्रिग्स ही हैं, जिन्होंने उनके स्कूल में क्रिकेट टीम बनाई और यहीं से जेमिमा का क्रिकेट करियर शुरु हुआ। भारत की राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट टीम में जेमिमा का डेब्यू 13 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले मैच मे हुआ।

भारत की राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट टीम में उनका डेब्यू 12 मार्च 2018 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुए मैच में हुआ। तब नियमित रूप से भारतीय वनडे और टी-20 क्रिकेट में बनी हुई हैं। कुछ समय के लिए उन्हे भारत की वनडे टीम से बाहर भी होना पडा तो तब वह निराश होकर क्रिकेट छोडने का मन रही थीं, लेकिन वो क्रिकेट से जुड़ी रही और वह भारतीय क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य बनी हुई हैं।

जनवरी 2023 में हुए महिला टी-20 वर्ल्डकप में उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। हाल ही में शुरू हुए पहले महिला प्रीमियर लीग यानि (WPL) में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें नीलामी में 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा उनकी स्टार वैल्यू को बताता है।

उपलब्धियाँ

  • जेमिमा घरेलू क्रिकेट में घरेलू वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला हैं।
  • वह टी20 क्रिकेट में मिताली राज के बाद सबसे अधिक सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय हैं।
  • जेमिमा हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए चौथी सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं।
  • अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 गेंद में 37 रन की पारी खेली।
  • जेमिमा ने अपना पहला वनडे अर्धशतक 24 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया, जब उन्होंने 81 रन की पारी खेली।
  • अपने पहले इंटरनेशनल वनडे डेब्यू मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 8 गेंद में 1 रन बनाये।

  जेमिमा का इंस्टाग्राम

Jemimah Rodrigues Instagram


ये भी पढ़ें…
WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

68 COMMENTS

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine
    Optimization? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.

    If you know of any please share. Cheers! I saw similar
    text here: Warm blankets

  2. sugar defender For several years,
    I’ve fought unforeseeable blood sugar swings that left me feeling drained and tired.
    But since integrating Sugar Protector right into my regular,
    I’ve discovered a substantial improvement in my general energy and security.
    The dreaded mid-day thing of the past, and I
    value that this all-natural solution attains these results without any unpleasant
    or adverse reactions. truthfully been a transformative
    discovery for me.

  3. Following compliance with federal and state securities laws, a company can sell its shares directly to anyone, even non-accredited investors, including customers, employees, suppliers, distributors, family, friends, and others.

  4. When human concentrations turned extra dense, waste collectors, called nightmen or gong farmers had been hired to collect the evening soil from pail closets, performing their duties only at night time (hence the name).

  5. This was against the interests of British workers and industrialists who preferred devaluation, but was in the interests of the financial sector, with government also influenced by a moral argument that they had the duty to restore the value of the pound as many other countries had used it as a reserve currency and trusted GB to maintain its value.

  6. The storms had been part of a mesoscale convective system which formed simply outside of Oil City, Pennsylvania, and began transferring eastward across Lake Erie just after 5 a.m.

  7. Maximum Profits To reply to the frequently requested question, what’s banking and finance to the normal particular person on the road in addition to the usual financial savings and present accounts; today banks have embraced trendy technology to make all the pieces easier for their shoppers.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...