Sunday, December 1, 2024

The Great Indian Kapil Show – 30 मार्च से आ रहा कपिल शर्मा का नया शो, नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार रात 8 बजे।
T

कपिल शर्मा कॉमेडी जगत के जाने-माने सुपरस्टार हैं। वह एक सुपरस्टार कॉमेडियन है। पिछले दो दशक से वह कॉमेडी के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते रहे हैं। 2013 से अलग-अलग टीवी चैनलों पर उनका अपना पर्सनल कॉमेडी शो आता रहा है, जिसने उन्हें ऊंचाइयों की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था।

कलर्स पर 2013 से ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के माध्यम से और फिर सोनी टीवी पर 2016 से ‘द कपिल शर्मा शो’ के माध्यम से कपिल शर्मा ने लगातार लोगों को कॉमेडी की भरपूर डोज देते रहे हैं। ऐसे में उनके कई साथी कलाकारों ने भी भरपूर योगदान दिया है। बीच में यह शो एक-दो बार बंद भी हुआ है।

सोनी टीवी पर कपिल शर्मा का टीवी शो बीच-बीच में समय-समय पर ब्रेक लेता रहा है और नए फ्रेश अंदाज में वापसी करता है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला था कपिल शर्मा शो का पिछला सीजन काफी समय से ऑफ एयर हो चुका था, और लोगों को बेसब्री से नए सीजन का इंतजार था।

कपिल शर्मा अब नया शो लेकर तो आ रहे हैं, लेकिन वह इस बार सोनी टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं। उनके साथ उनके वही चिर परिचित साथी कलाकार इस नए टीवी शो में दिखेंगे। इन साथी कलाकारों में कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, राजीव ठाकुर, अर्चना पूरन सिंह और सुनील ग्रोवर के नाम प्रमुख हैं।

सुनील ग्रोवर का पिछले कुछ वर्षों पहले कपिल शर्मा से विवाद हो गया था। जिसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था। अब दोबारा से दोनों कलाकार फिर साथ दिखाई दे रहे हैं इसलिए लोग दोनों को एक साथ देने के लिए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कपिल शर्मा का नया शो का नाम, समय, तारीख और प्लेटफार्म

नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल शर्मा के इस नए शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नाम का यह नया शो नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से हर शनिवार रात 8:00 बजे प्रसारित किया जाया करेगा। इस कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के अलावा कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर और शो की जज के तौर पर अर्चना पूरन सिंह दिखाई देंगी।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है।

अब 30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के नए शो के माध्यम से कॉमेडी की ताजा खुराक लेने के लिए तैयार रहें।

  • शो का नाम : द ग्रेट इंडियन कपिल शो
  • प्लेटफार्म : नेटफ्लिक्स इंडिया
  • तारीख : 30 मार्च से आरंभ
  • समय : हर शनिवार रात 8 बजे
  • कलाकार : कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह

 

कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो का प्रोमो देखें

ये भी पढ़ें…
WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...