Saturday, July 27, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण का पूरा शेड्यूल जानें। कौन सी लोकसभा सीट पर कब वोटिंग होगी?

18वीं लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024 Schedule) के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है और 18वीं लोकसभा के लिए नए लोकसभा सदस्यों के चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए बताया कि 18वीं लोकसभा के लिए आम लोकसभा चुनाव 2024 कल 7 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से आरंभ होगा और उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून इन सात चरणों में पूरे देश के अलग-अलग क्षेत्र में मतदान होगा।

भारत के तीन बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सात चरणों में वोटिंग कराई जाएगी जबकि महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। भारत के शेष सभी राज्यों में केवल एक-एक चरण में ही वोटिंग कर ली जाएगी।

भारत आम लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव भी संपन्न कराए जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 13 मई को तथा उड़ीसा विधानसभा चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को कराए जाएंगे।

आम लोकसभा चुनाव 2024 के कुल सात चरण इस प्रकार हैं…

  • पहला चरण : 19 अप्रैल
  • दूसरा चरण : 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण : 7 मई
  • चौथा चरण : 13 मई
  • पांचवा चरण : 20 मई
  • छठा चरण : 25 मई
  • सातवां चरण : 1 जून

परिणाम : 4 जून 2024 को घोषित किया जाएंगे।

लोकसभा चुनाव का विस्तृत चरणबद्ध कार्यक्रम

  • पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा।
  • दूसरा चरण यानी 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • छठे चरण में 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा।
  • सातवें चरण में 1 जून को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

इस तरह सात चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद चार जून को सभी 543 लोकसभा सीटों के परिणाम तथा चार राज्यों की विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के सभी सातों चरण की पूरी प्रक्रिया का ब्यौरा

लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सातों चरण की प्रक्रिया

चरण पहला दूसरा तीसरा चौथा पांचवा छठा सातवां
सीट 102 89 94 96 49 57 57
राज्य 21 13 12 10 8 7 8
अधिसूचना 20 मार्च 28 मार्च 12 अप्रेल 18 अप्रेल 26 अप्रेल 29 अप्रेल 7 मई
नामांकन 27-28 मार्च 4 अप्रेल 19 अप्रेल 25 अप्रेल 3 मई 6 मई 14 मई
जांच 28-30 मार्च 5-6 अप्रेल 20 अप्रेल 26 अप्रेल 4 मई 7 मई 15 मई
नाम वापसी 30 मार्च-3 अप्रेल 8 अप्रेल 22 अप्रेल 29 अप्रेल 6 मई 9 मई 17 मई
मतदान 19 अप्रेल 26 अप्रेल 7 मई 13 मई 20 मई 25 मई 1 जून
परिणाम

4 जून 2024

 


ये भी पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की किन 96 सीटों पर वोटिंग होनी हैं, नाम जानें

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की 94 सीटों का नाम जानें।

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में किन 89 सीटों पर वोटिंग होगी। सभी सीटों के नाम जान लें।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रेल को किन 102 सीटों पर वोटिंग होगी, सबके नाम जान लें।

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...

Latest Articles