Saturday, July 27, 2024

IPL Final 2024 Results – लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्राफी जीती।
I

IPL 2024 के 17वें सीजन के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद का यह निर्णय सही नहीं साबित हुआ। उसके दोनों विस्फोटक ओपनर बेहद सस्ते में ही आउट हो गए। बाद में कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं खेल सका और सब कम स्कोर बनाकर आउट होते गए। सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोर बैटिंग का नमूना ये था कि उनकी तरफ हाई स्कोर भी एक बॉलर का रहा यानि कप्तान पैट कमिंस ने सबसे अधिक 24 रन बनाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जो शुरुआती झटका दिया उससे सनराइजर्स हैदराबाद उबर नहीं सका और पूरी टीम केवल 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यहां तक की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। और 9 गेंद पहले ही ऑल आउट हो गई।

114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल दो विकेट खोकर आराम से 114 रन बना लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 52 रनों की पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) (बैटिंग) │ (113/10 (18.3)
प्लेयर किसने आउट किया रन बॉल चौके छक्के
अभिषेक शर्मा बोल्ड मिशेल स्टार्क 2 5 0 0
ट्रैविस हेड कैच गुरजबाज बोल्ड वैभव अरोड़ा 0 1 0 0
रजत त्रिपाठी बोल्ड रमनदीप सिंह 9 13 1 0
एडिम मार्करम बोल्ड आंद्रे रसेल 20 23 3 0
नितीश रेड्डी कैच गुरबाज बोल्ड हर्षित राणा 13 10 1 1
हेनरी क्लासेन बोल्ड हर्षित राणा 16 17 1 0
शहबाज अहमद कैच सुनील नरेन बोल्ड चक्रवर्ती 8 7 0 1
अब्दुल समद कैच गुरबाज बोल्ड आंद्रे रसेल 4 4 0 0
पैट कमिंस कैच मिचेल स्टार्क बोल्ड आंद्रे रसेल 24 19 2 1
जयदेव उनादकट एलबीडब्ल्यू सुनील नरेन 4 11 0 0
भुवनेश्वर कुमार नॉट आउट 0 1 0 0

 

कोलकाता नाइट राइडर्स (बॉलिंग)
बॉलर ओवर रन विकेट
मिचेल स्टार्क 3 14 2
वैभव अरोड़ा 3 24 1
हर्षित राणा 4 24 2
आंद्रे रसेल 4 16 1
सुनील नरेन 2.3 19 3
वरुण चक्रवर्ती 2 9 1

 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) (बैटिंग)│ (111/2 (10.3)
प्लेयर किसने आउट किया रन बॉल चौके छक्के
रहमनुल्ला गुरबाज एलबीडब्ल्यू शहबाज अहमद 39 32 5 2
सुनील नरेन कैच शहबाज अहमद बोल्ड पैट कमिंस 6 2 0 1
वेंकटेश अय्यर नॉट आउट 52 26 4 3
श्रेयस अय्यर नॉट आउट 3 3 1 0

 

सनराइजर्स हैदराबाद (बॉलिंग)
बॉलर ओवर रन विकेट
भुवनेश्वर कुमार 2 25 0
पैट कमिंस 2 18 1
शहबाज अहमद 2 29 1
टी नटराजन 2.3 22 0
जयदेव उनादकट 1 5 0
एडिन मार्करम 1 9 0

 


ये भी पढ़ें…

T20 World Cup 2024 में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों और उनके खिलाड़ियों के नाम जानिए।

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...

Latest Articles