Friday, March 28, 2025

अपने मोबाइल नंबर को BSNL में कैसे पोर्ट कैसे करें?

बीएसएनएल में पोर्ट करने की प्रक्रिया (How to port mobile number to BSNL)

जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के चलते लोग सस्ते विकल्प के रूप में बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं। महंगे रिचार्ज प्लान्स के बीच, कई लोग बीएसएनएल में मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (MNP) के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। यदि आप भी जियो या एयरटेल यूजर हैं और बीएसएनएल में सिम पोर्ट करना चाहते (How to port mobile number) हैं, तो जानें इसकी प्रक्रिया…

बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करें

1. सबसे पहले, आपको 1900 पर एक एसएमएस भेजकर मोबाइल नंबर पोर्ट की रिक्वेस्ट करनी होगी।
2. एसएमएस में ‘PORT’ लिखकर एक स्पेस के बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
3. जम्मू कश्मीर के यूजर्स को 1900 पर कॉल करना होगा।
4. इसके बाद, आपको बीएसएनएल के सर्विस सेंटर पर जाना होगा, जहां आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ, फोटो और बायोमेट्रिक विवरण जमा करने होंगे।
5. बीएसएनएल की नई सिम आपको जारी कर दी जाएगी और इसके लिए कुछ चार्ज भी लिया जा सकता है।
6. आपको एक विशेष नंबर भेजा जाएगा, जिसकी मदद से आप अपना नया सिम एक्टिवेट कर सकते हैं।

MNP के नियम

जियो और एयरटेल यूजर्स का बीएसएनएल में पोर्ट कराने की प्रक्रिया समान है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों के अनुसार, नया टेलिकॉम ऑपरेटर चुनने का वेटिंग पीरियड 7 दिन है। यानी, सिम पोर्ट करने के लिए 7 दिन का इंतजार करना होगा।
यदि आपका बैलेंस बकाया नहीं है, तो आपका मोबाइल नंबर 15 से 30 दिनों के भीतर एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

इस प्रक्रिया से आप आसानी से बीएसएनएल में अपने नंबर को पोर्ट कर सकते हैं और सस्ते रिचार्ज प्लान्स का लाभ उठा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए भारत में दूरसंचार सेवाओं पर नजर रखने वाली सरकारा संस्था ट्राइ (TRAI) की साइट पर विजिट करें…

https://www.trai.gov.in/


ये भी पढ़ें…

ये जरूरी सरकारी मोबाइल एप आपके बड़े काम के हैं। आज ही अपने मोबाइल में इंस्टाल करें।

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...