Saturday, July 27, 2024

कम्प्यूटर पर इंटरनेट नहीं चल रहा? साल्यूशन ये है।

कम्प्यूटर पर काम करते-करते अचानक इंटरनेट का काम करना बंद कर देना की समस्या का सामना अक्सर करना पड़ जाता है। तब समझ नही आता क्या किया जायें। यहाँ कुछ सॉल्यूशन हैं, (Internet not working on computer solutions) जिससे इस समस्या का हल पाया जा सकता है…

कम्प्यूटर पर इंटरनेट नही चल रहा – Internet not working on computer solutions

आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर काम कर रहे होते हैं और अचानक आप देखते हैं कि आपका इंटरनेट काम करना बंद कर देता है। आप बार-बार कोशिश करते हैं। आप लैपटॉप को शट डाउन करके दोबारा से चालू करते हैं, लेकिन इंटरनेट काम नहीं करता जबकि आपका वाईफाई कनेक्शन ठीक चल रहा होता है। आपके मोबाइल पर वाई-फाई कनेक्शन चल रहा है, लेकिन लैपटॉप या डेस्कटॉप पर नहीं वाईफाई नही चलता है, और न ईथरनेट के माध्यम से से इंटरनेट काम नहीं कर रहा होता है, तो इस समस्या के लिए ये तीन स्टेप आजमायें…

पहला साल्यूशन

अपनी windows search bar में जायें, जोकि स्क्रीन के बॉटम में बायीं तरफ होती है। वहाँ पर टाइप करें…

Control panel

Control panel open हो जायेगा

Control panel में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे…

आपको Network and Internet ऑप्शन सलेक्ट करना है,

Network and Internet की window ओपन हो जायेगी।

वहाँ पर आपको Network and Sharing Center ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन के नीचे आपको तीन आप्शन दिखेंगे, जोकि इस प्रकार है।

View network status and tasks
Connect to a network
View network computers and devices

आपको View network status and tasks ऑप्शन को सलेक्ट करना है। ये ऑप्शन सलेक्ट करते ही जो नई विंडो ओपन होगी उसमे बायीं तरफ के पैनल में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।

आपको Change Adapter setting ऑप्शन को सलेक्ट करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको जो तीन नये आप्शन मिलेंगे उसमे आपको Ethernet ऑप्शन पर राइट क्लिक करना है और देखना है कि क्या ये ऑप्शन disable है? अगर disable है तो उसे Enable कर दें। अगर Enable है तो Diagnose करके देख लें।

ऐसा ही स्टेप WI-FI ऑप्शन पर राइट क्लिक करके देख लें, और अगर disable है तो Enable कर दें। अब अपने पीसी को रीस्टार्ट करें आपकी समस्या ठीक हो जायेगी। अगर ये मैथड काम नही किया और आपकी समस्या ज्यों-की-त्यों है, तो दूसरा उपाय आजमायें।

दूसरा साल्यूशन

दोबारा से Control Panel में जायें।

Control panel में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे…

आपको Network and Internet ऑप्शन सलेक्ट करना है,

Network and Internet की window ओपन हो जायेगी। वहाँ पर आपको सबसे पहले Network and Sharing Center ऑप्शन दिखाई देगा।

उसके नीचे Internet Options दिखाई देगा।

Internet Options पर क्लिक करें। एक छोटी सी विंडो ओपन होगी। इस विंडो में ऊपर कई टैब दिखाई देंगीं। उन टैब में से Connections टैब पर क्लिक करें।

दूसरी sub-window ओपन होगी। सबसे नीचे Lan Setting टैब पर क्लिक करें। जो विंडो ओपन हो, उसमें सबसे नीचे Proxy Server में Use a proxy server for you LAN ऑप्शन में अगर चेक बॉक्स में चेकमार्क है, तो उसे uncheck कर दें।

अब पीसी को रीस्टार्ट करे आपके पीसी पर इंटरनेट काम करने लगेगा। अगर ये इस मैथड से भी आपकी समस्या का समाधान न हो तो तीसरा मैथड अपनायें। इस मैथड से आपकी समस्या का निश्चित रूप से समाधान हो जायेगा।

तीसरा सॉल्यूशन

अपनी windows search bar में cmd टाइप करें।

cmd को आपको डायरेक्ट ओपन नही करना है बल्कि cmd पर राइट क्लिक करके run as administrator के रूप मे ओपन करना है।

cmd की विंडो ओपन हो जायेगी। ये row show होगी।

C:\Window\system32>

इस row में आगे ये कमांड टाइप करें। C:\Window\system32>netsh winsock reset catalog

अब enter कर दें। उसके बाद ये कमांड टाइप करें।

C:\Window\system32>netsh int ip reset reset.log hit

अब enter कर दें। उसके बाद exit command टाइप करे बाहर निकल आयें।

इसके बाद आपको अपना पीसी रीस्टार्ट करना जरूरी होगा। तभी ये मैथड काम करेगा। ध्यान रहे पीसी को शटडाउन नही करना है बल्कि रीस्टार्ट करना है। इस मैथड से आपको अपनी समस्या का हल निश्चित रूप से मिल जायेगा और आपके पीसी का इंटरनेट काम करने लगेगा।

आशा है आपको इन ट्रिक्स से अपनी समस्या का साल्यूशन जरूर मिलेगा नीचे कमेंट में अपने अनुभव बताएं।


ये भी पढ़ें…

विंडोज डिफेंडर पर्मानेंट डिसेबल और इनेबल कैसे करें?

कम्प्यूटर की स्पीड स्लो है? ये मैथड अपनाकर कम्प्यूटर की स्पीड बूस्ट करें।

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...

Latest Articles