Tuesday, November 12, 2024

यू-ट्यूब (YouTube) की स्थापना कब हुई? — भारत में यू-ट्यूब कब आया?

YouTube के नाम से कौन परिचित नही होगा? ये एक ऐसा सोशल प्लेटफार्म है जिसने कई लोगों की जिंंदगी बदल दी है। इंटरनेट पर यूट्यूब का आगमन (When YouTube founded) कब हुआ? ये कैसे स्टार्ट हुआ जानते हैं…

यू-ट्यूब के बारे में.. (When YouTube Founded)

यूट्यूब (YouTube) के नाम से कौन परिचित नहीं है। यूट्यूब संसार की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है। यह सूचना, मनोरंजन, समाचार, नॉलेज संबंधित हर तरह के कंटेट का माध्यम बन चुका है। ये सबसे उपयोगी सबसे सशक्त सोशल मीडिया माध्यम है। यूट्यूब के माध्यम से अनेक कंटेंट क्रिएटर हजारों लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। ऐसे में हमें यह जानने की उत्सुकता हो जाती है कि यूट्यूब की स्थापना कब हुई? यूट्यूब का मालिक कौन है? पहला यूट्यूब वीडियो कब डाला गया? तो जानते हैं।

यूट्यूब (YouTube) की स्थापना ’14 फरवरी 2005′ में हुई थी।

वर्तमान समय में यूट्यूब का मालिक गूगल कंपनी है, लेकिन यूट्यूब की स्थापना गूगल ने नहीं की थी बल्कि यूट्यूब को तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था। इन तीन दोस्तों के नाम थे – चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम।

इन तीनों दोस्तों ने मिलकर 14 फरवरी 2005 में यूट्यूब सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म बनाया और इसका पंजीकरण करवाया। ये तीनों अमेरिका के रहने वाले थे और अमेरिका की कॉमर्स कंपनी में पे-पॉल (PayPal) काम करते थे। इन्होंने यूट्यूब का पंजीकरण करवाकर यूट्यूब की स्थापना की।

इन्होंने यूट्यूब पर सब संसार का सबसे पहला वीडियो 24 अप्रैल 2005 को रात 8:27 पर जावेद (Jawed) नाम के चैनल से डाला।

वीडियो का शीर्षक था मी एट जू’ (Me at zoo) वीडियो की अवधि मात्र 19 सेकंड की थी। ये संसार का पहला यूट्यूब वीडियो था। ये वीडियो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है, इसको देखने के लिए इस लिंक पर जाएं या नीचे वीडियों देखें…

First YouTube video 24 April 2005

भारत में यूट्यूब कब आया?

भारत में यूट्यूब के शुरुआत की बात की जाए तो भारत में 7 मई 2008 को यूट्यूब लांच हुआ। 7 मई 2008 को गूगल ने यूट्यूब को भारत में आधिकारिक तौर पर लांच किया था।

तब भारत में यूट्यूब को लांच करने में गूगल के साथ  बेनेट कोलमैन एंड कंपनी, यूटीवी, राजश्री ग्रुप और जूम चैनल का भी योगदान है।

इन बड़े कारपोरेट हाउस ने गूगल के साथ मिलकर भारत में यूट्यूब को लांच किया। भारत का पहला यूट्यूब वीडियो किसने और कब बनाया और भारत का पहला यूट्यूब चैनल कौन सा है इस विषय में कुछ स्पष्ट जानकारी नही है।


ये भी पढ़ें…

फेसबुक की स्थापना कब हुई? किसने की? भारत में फेसबुक कब आया?

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...