अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप ही स्लो स्पीड से परेशान हैं, तो चिंता मत कीजिए, दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपने increase computer performance speed को boost करें। आपको हम कुछ स्टेप बता रहे हैं, आप इनको आजमाएं। निश्चित रूप से आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्पीड पहले से कई गुना बूस्ट हो जाएगी। आइए देखते हैं…
हम अक्सर अपने कंप्यूटर की स्लो चलने की समस्या से परेशान रहते हैं। हमारा लैपटॉप ओर डेस्कटॉप काम करते समय बेहद स्लो चलने लगता है और हमारा जो काम 1 घंटे में होना चाहिए वह काम करने के लिए हमें 2 घंटे लग जाते हैं। ऐसे में हमारे मन में कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने की बात उठती है कि कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए? यहाँ पर हम आपको कुछ स्टेप दे रहे हैं, आप इन्हें आजमाएं।
निश्चित रूप से आपके लैपटॉप/डेस्कटॉप की स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी और आप अपने computer performance speed को boost कर पायेंगे। आप अपना काम बेहद आसानी से कर सकोगे। आइए देखते हैं…
Increase computer performance speed
Step 1
अपने Windows search bar में जाइए जो कि कम्प्यूटर की स्क्रीन के बॉटम में बायें कार्नर पर विंडोज आईकॉन के पास होती है। सर्च बार में टाइप कीजिए Storage setting ऊपर storage setting का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें। ओपन करें। एक विंडो ओपन होगी आपके पीसी का स्टोरेज कैलकुलेट करने में चंद सेकंड लगेंगे। आपको उस विंडो में आपके पीसी की अलग-अलग स्टोरेज कैटेगरी दिखेंगी।
आप Temporary files कैटेगरी को सलेक्ट करना है। एक नई लिस्ट ओपन होगी आपको जो स्टोरेज ऑप्शन डिलीट करना है आप उसे बॉक्स में चेक [✔ ] कर लें। ध्यान रहे कि डाउनलोड फोल्डर को अनचेक करें क्योकि उसमे आपके जरूरी डाउनलोड हो सकते हैं। अगर उसमे आपका कोई जरूरी डाउनलोड नही है तो उसे भी डिलीट करने के लिए चेक ✔ कर लें। इस तरह आप अपने पीसी से बहुत सी गैर जरूरी स्टोरेज फाइल को डिलीट करके स्पेस को फ्री कर पाएंगे। अब दूसरा स्टेप फॉलो करें..
Step 2
फिर से विंडो के सर्च बार में जाएं और टाइप करें। Background apps एक नई विंडो ओपन होगी। इस विंडो में आपको आपके पीसी में बैकग्राउंड में जो Apps चल रहे हैं वो शो हो रहे होंगे। आप चाहें तो सबसे ऊपर ऊपर बटन पर क्लिक करके सारे बैकग्राउंड में सारे apps ऑफ कर सकते हैं या आप जो ऐप को ऑफ करना चाहते हैं और जिन ऐप को आप बैकग्राउंड में चलते रहने देना चाहते हैं, यानि जो आपको जरूरी लगते हैं, वह आप वह apps बारी-बारी से सलेक्ट करे लें। जो ऐप आपको लगता है कि आपके लिए जरूरी नहीं है आप उन्हें सेलेक्ट करके ऑफ कर दें। अब तीसरा स्टेप आजमाएं.
Step 3
अपने विंडो सर्च बार में जाएं और वहाँ पर टाइप करें… Performance
आपको ऊपर ये ऑप्शन दिखेगा।
Adjust the appearance and performance of windows
इस पर क्लिक करें। एक विंडो ओपन होगी। वहाँ आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, जोकि इस प्रकार होंगे..
Let’s window choose what’s best for my computer Adjust for this appearance Adjust for this performance Custom
डिफाल्टली पहला ऑप्शन सलेक्ट मिलेगा। आपको तीसरा ऑप्शन सलेक्ट करना है।
Adjust for this performance
नीचे की लिस्ट में सारे ऑप्शन जो कि check ✔ थे वो uncheck हो जायेंगे। आपको लास्ट के तीन ऑप्शन को check ✔ कर लेना है।
अब चौथा स्टेप आजमाएं…
Step 4
cntr + R की सहायता से रन कमांड बार ओपन करें। Run command bar में टाइप करें.. TEMP
एक टेम्परेरी फाइल का फोल्डर ओपन होगा। आपको सारी फाइलें सलेक्ट कर लेनी है। cntr + A की सहायता से सारी फाइलें सलेक्ट कर लें और सभी फाइलों को डिलीट कर दें। कुछ फाइले जो इस समय चल रही एप्लीकेशन द्वारा यूज की जा रही होंगी वो डिलीट नही होंगी वो फाइले skip कर दें।
अब पाँचवा स्टेप फॉलो करें…
Step 5
ctrl + R दबायें Run window में टाइप करें.. %temp%
एक फोल्डर ओपन होगा इसमे सारी टेम्परेरी फाइल को डिलीट कर दें। कुछ फाइल करेंट टाइम मे यूज किये जाने के कारण डिलीट नही होगी उन्हे स्किप कर दें।
अब छठा स्टेप फॉलो करें…
Step 6
ctrl + R दबायें Run window में टाइप करें.. Cleanmgr
एक छोटी सी विंडो ओपन होगी। उसमे दी लिस्ट के सारे ऑप्शन check ✔ कर लें और Ok कर दें।
अब सातवाँ स्टेप फॉलो करें।
Step 7
ctrl + R दबायें Run window में टाइप करें.. Prefetch
एक फोल्डर फिर ओपन होगा। उसमे मौजूद सारी फाइल फोल्डर को सलेक्ट करके डिलीट कर दें। कुछ करेंट फाइलें डिलीट नही होंगी वो skip कर दें।
अब आठवां स्टेप फॉलो करें..
Step 8
ctrl + R दबायें Run window में टाइप करें.. TREE
आपकी सारी विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की फाइलें के क्रम में सेट हो जायेंगी।
अब अंतिम स्टेप फॉलो करें।
Step 9
आपकी रीसाइकिल बिन में अभी भी बहुत सी फाइलें रह गयी हो जोकि ऊपर के स्टेप द्वारा आपने डिलीट की थीं। डेस्कटॉप पर मौजूद अपनी recycle bin आइकॉन पर राइट क्लिक करें।
Empty the recycle bin ऑप्शन को सलेक्ट करें। आपके पीसी की recycle bin empty हो जायेगी।
अब आपको अपने पीसी को रीस्टार्ट करने की जरूरत है। अपने पीसी को रीस्टार्ट करें। रीस्टार्ट करने के बाद आप अपने पीसी की परफारर्मेंस में निश्चित रूप से फर्क पायेंगे और ये पहले की अपेक्षा तेज चल रहा होगा। इस तरह आप अपने computer performance speed को boost कर पायेंगे।
ये भी पढ़ें…
व्हाट्सएप पर ये सेटिंग तुरंत कर लें, नही तो कोई भी आपकी लोकेशन जान सकता है।