Sunday, December 1, 2024

वर्ल्ड कप के वे सभी 8 मैच जिनमे भारत ने पाकिस्तान को हराया।

वर्ल्ड कप के वे सभी 8 मैच जिनमे भारत ने पाकिस्तान को हराया। One-day World Cup India-Pakistan All Clash

13वां वनडे वर्ल्ड कप भारत में चल रहा है। इस वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीम में भाग ले रही हैं। 14 अक्टूबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं बार हराया, इससे पहले 1992 से लेकर 2019 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच सात मैच हो चुके थे।

इन सातों मैचों में सातों बार भारत को ही जीत प्राप्त हुई। भारत और पाकिस्तान आठ बार वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुके हैं और हर बार भारत को भी सफलता प्राप्त हुई है

भारत और पाकिस्तान पहली बार 1992 के वर्ल्ड कप में एक दूसरे से मैच खेले थे, हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 1975 में ही शुरू हो गया था और 1992 से पहले 4 वर्ल्ड कप हो चुके थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान का किसी भी वर्ल्ड कप में आमना सामना नहीं हुआ था। 1992 में भी शायद दोनों टीमों का आमना सामना नहीं होता, अगर टूर्नामेंट का फॉर्मेट राउंड रोबिन आधार पर नहीं होता।

1992 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं। भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय अभियान की शुरुआत की और  उसके बाद से यह सिलसिला लगातार चल आ रहा है।

2007 के वर्ल्ड कप को छोड़कर दोनों टीमें हर वर्ल्ड कप में भिड़ती रही हैं और हर बार भारत को ही सफलता प्राप्त होती है। भारत ने पाकिस्तान को कब कौन से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को कैसे हराया इन सभी आठ जीतों पर एक नजर डालते हैं…

1992 का वनडे वर्ल्ड कप

1992 का वर्ल्ड कप था जिसमें भारत और पाकिस्तान पहली बार एक दूसरे से भिड़े। 1992 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेला गया था। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट राउंड रोमिक आधार पर था। इस वर्ल्ड कप में 9 टीमों ने भाग लिया और सभी टीमों को एक दूसरे से मैच खेलने थे। इसी कारण भारत और पाकिस्तान को भी अपने ग्रुप चरण में एक दूसरे से मैच खेलने था।

1992 में 4 मार्च 1992 को भारत और पाकिस्तान सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे से खेले। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 7 विकेट होकर 216 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने 62 गेदों में 54 रन की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम 48.1 ओवर में केवल 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से आमिर सोहेल ने सबसे अधिक 62 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस तरह भारत ने पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप में 43 रन से हराया।

1996 का वनडे वर्ल्ड कप

अगला वर्ल्ड कप 1996 में भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीमों को ग्रुप में बांटा गया था और भारत तथा पाकिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में थे। क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ।

1996 के वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 मार्च 1996 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ।

दिन रात के इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट कोकर 287 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में केवल 248 रन ही बना सकी और भारत को 39 रन से विजय प्राप्त हुई।

नवजोत सिद्धू ने इस मैच में 93 रन की पारी खेली थी तथा अंतिम ओवर में अजय जडेजा ने वकार यूनूस के ओवर में 22 कूट दिए थे। यह मैच अजय जडेजा द्वारा वकार यूनुस की धुनाई तथा पाकिस्तान के बैटर आमिर सुहेल और भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के बीच हुई नोंक-झोक के लिए भी जाना जाता है।

वेंकटेश प्रसाद ने इस मैच में तीन विकेट लिए थे। अजय जडेजा ने इस मैच में 24 गेंद में धुआंधार 45 रन बनाए थे। इस मैच में नवजोत सिद्धू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

1999 का वनडे वर्ल्ड कप

1999 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भी टीमों को ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में थे और दोनों की भिड़ंत ‘सुपर 6’ स्टेज में हुई।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 8 जून 1999 को ‘सुपर 6’ स्टेज में एक दूसरे के खिलाफ खेले। इस बार भी भारत में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट होकर 227 रन बनाए। भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने सबसे अधिक 61 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में केवल 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत को 47 रन से विजय प्राप्त हुई। पाकिस्तान के इंजमाम ने अपने सबसे अधिक 41 रन बनाए।

इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच वेंकटेश प्रसाद को घोषित किया गया था, जिन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

2003 का वनडे वर्ल्ड कप

2003 का वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे, इसीलिए ग्रुप चरण में ही दोनों का मुकाबला हो गया।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च 2003 को सेंचुरियन के सेंचुरियन पार्क में आमना सामना हुआ। इस बार पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट होकर कल 273 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सईद अनवर ने सबसे अधिक 101 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर के 75 गेंद में 98 रन की बदौलत मात्र 45.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 276 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2011 का वनडे वर्ल्ड कप

2003 के बाद 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों पहले राउंड में ही बाहर हो गएत इसलिए उनका आपस में सामना सामना नहीं हुआ।

2011 के वनडे वर्ल्ड कप में पांचवीं बार भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआय़ इस बार भी भारत को ही जीत प्राप्त हुई। 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला गया था।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आमना सामना क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुआ। भारत और पाकिस्तान यह दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में थी। भारत और पाकिस्तान का आमना सामना क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुआ।

क्वार्टर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच 30 मार्च 2011 को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर कल 260 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए, जिन्होंने 85 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने भारत को धुआंधार शुरुआत दी थी।

261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवर में 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह भारत ने 29 रन से मैच जीत कर भारत को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार शिकस्त दी। इस मैच में सचिन तेंदुलकर को पहले प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2015 का वनडे वर्ल्ड कप

2015 का वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेला गया था। इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में थे इसलिए ग्रुप चरण में ही दोनों की भिड़ंत हो गई।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी 2015 को कैंडिडेट के एडिलेड ओवल मैदान में मैच खेला गया।

इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 107 रन बनाए। सुरेश रैना ने 74 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में केवल 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत को 76 रन से विशाल जीत प्राप्त हुई। विराट कोहली को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

2019 का वनडे वर्ल्ड कप

2019 का वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया। यह वर्ल्ड कप एक बार फिर राउंड रोबिन आधार फॉर्मेट में खेला गया था, इसीलिए भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना तय था।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून 2019 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मैच खेला गया।

भारत ने 50 ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में पाँच विकेट खोकर 336 रन का विशाल स्कोर बनाया ।भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 140 रन बनाए, विराट कोहली ने 77 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट होकर केवल 212 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान ने 62 रन और बाबर आजम ने 48 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच को पूरा नहीं किया जा सकता था और डकवर्थ-लुइस मैथड के आधार पर भारत को 89 रन की जीत प्राप्त हुई। इस मैच में इस मैच में रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2023 का वनडे वर्ल्ड कप

2023 का वनडे वर्ल्ड कप जो कि वर्तमान समय में चल रहा है। ये वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट  राउंड रोबिन आधार पर खेला जा रहा है।

इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 43.3 ओवर में कुल 191 रन ही बनाए। जवाब में भारतीय टीम में आसानी से 30.3 ओवर में 192 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे अधिक 86 रन रोहित शर्मा ने बनाए। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस तरह भारत और पाकिस्तान अभी तक हुए 13 वनडे वर्ल्ड कप में से आठ बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं और आठो बार भारत को ही विजय प्राप्त हुई है।
भारत और पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप में आल टाइम स्कोर 8-0 है।

T20 वर्ल्ड कप

T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान का बुरा हाल है। T20 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 7 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिसमें छः बार भारत को ही विजय प्राप्त हुई है। भारत केवल एक बार 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा।

2007 के पहले T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का दो बार आमना सामना हुआ। एक बार ग्रुप मैच में और दूसरी बार फाइनल मैच में। दोनो बार भारत की ही जीत मिली। ग्रुप मैच टाइ हो गया था जिसका रिजल्ट बोल्ड आउट मैथड के द्वारा निकाला गया, जिसमें भारत को जीत मिली। फाइनल मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया।

2009 और 2010 के T20 वर्ल्ड कप में दोनो टीमों का एक बार भी आमना-सामना नही हुआ।

2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 ये सभी T20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का मैच हुआ। इनमें केवल 2021 के वर्ल्ड कप में ही पाकिस्तान ने भारत को हराया था। बाकी सभी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान हमेशा भारत से हारा।

इस तरह T20 वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान के मैच का स्कोर 6-1 है।

One-day World Cup India-Pakistan All Clash


वनडे वर्ल्ड कप के वह मैच जिनमें कमजोर टीमों ने ताकतवर टीमों को हराकर उलटफेर किया

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...