Sunday, December 1, 2024

9वें T20 वर्ल्डकप में भारत के मैचों का शेड्यूल और पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल।
9

पुरुषों का 9th T20 वर्ल्डकप 2024 जो वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून महीने में शुरु हो चुका है। पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल (ICC T20 World Cup 2024 Schedule) घोषित हो चुका है। भारत के मैच कब हैं? पूरा शेड्यूल जान लेते हैं।

पुरुषों के 9वें T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल 2024 में जून माह में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का यह महाकुंभ अपने 9वें संस्करण में वेस्टइंडीज के अलावा पहली बार अमेरिका की धरती पर भी अपनी छटा बिखेरेगा।

इस बार T20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 20 टीमें भाग लेंगी जो क्रिकेट के ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय होने का प्रमाण है। सभी 20 टीमों को पाँच-पाँच टीमों के ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप की दो टॉप टीमें सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी जोकि नॉकआउट चरण होगा।

T20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 1 जून 2024 को होगा और फाइनल मैच 29 जून 2024 को खेला जाएगा यानी 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल का एक मैच तथा सेमीफाइनल के दो मैच सहित कुल 55 मैच होंगे, जिनमें 40 ग्रुप मैच तथा 15 मैच नॉकआउट चरण के मैच हैं।

इस तरह 29 जून 2024 को 9वें T20 वर्ल्ड चैंपियन का फैसला हो जाएगा। सभी मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाएंगे।

40 ग्रुप मैचों में से से 15 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। उसके बाद के सभी मैच वेस्टइंडीज में यानि कैरेबियाई द्वीप समूह के देशों में ही खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे।

भारत को ग्रुप ए में रखा गया है उसके साथ पाकिस्तान. अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा की टीमे हैं।

भारत अपना पहला मैच 5 जून 2024 को आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगा। उसके बाद भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच 9 जून 2024 को खेला जाएगा। अमेरिका के साथ भारत का मैच 11 जून को होगा तथा कनाडा के साथ 15 जून को होगा।

भारत ग्रुप चरण के अपने चारों मैच खेलेगा अमेरिका में ही खेलेगा।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 20 टीमें और ग्रुप

ग्रुप – Aभारतपाकिस्तानअमेरिकाकनाडाआयरलैंड
ग्रुप – Bइंग्लैंडऑस्ट्रेलियास्कॉटलैंडनामीबियाओमान
ग्रुप – Cवेस्ट इंडीजन्यूजीलैंडअफगानिस्तानयुगांडापापुआ न्यू गिनी
ग्रुप – Dदक्षिणी अफ्रीकाश्रीलंकाबांग्लादेशनीदरलैंडनेपाल

भारत के सभी चार ग्रुप मैचों का शेड्यूल 

दिनाँकदिनटीमेंवेन्यू
 5 जून 2024बुधवारभारत 〓 आयरलैंडन्यूयॉर्क
 9 जून 2024रविवारभारत 〓 पाकिस्तानन्यूयॉर्क
 12 जून 2024बुधवारभारत 〓 अमेरिकान्यूयॉर्क
 15 जून 2024शनिवारभारत 〓 कनाडाफ्लोरिडा

पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल

मैच क्रमदिनाँकदिनसमयटीमेंवेन्यू
मैच 1 1 जून 2024शनिवार6.00 amयूएसए 〓 कनाडाडलास
मैच 2 2 जून 2024रविवार8.00 pmवेस्ट इंडीज 〓 पापुआ न्यूगिनीगुयाना
मैच 3 2 जून 2024रविवार6.00 amनामीबिया 〓 ओमानबारबाडोस
मैच 4 3 जून 2024सोमवार8.00 pmश्रीलंका 〓 दक्षिण अफ्रीकान्यूयॉर्क
मैच 5 3 जून 2024सोमवार6.00 amअफगानिस्तान 〓 युगांडागुयाना
मैच 6 4 जून 2024मंगलवार8.00 pmइंग्लैंड 〓 स्कॉटलैंडबारबाडोस
मैच 7 4 जून 2024मंगलवार9.00 pmनीदरलैंड्स 〓 नेपालडलास
मैच 8 5 जून 2024बुधवार8.00 pmभारत 〓 आयरलैंडन्यूयॉर्क
मैच 9 5 जून 2024बुधवार5.00 amपापुआ न्यू गिनी 〓 युगांडागुयाना
मैच 10 5 जून 2024बुधवार6.00 amऑस्ट्रेलिया 〓 ओमानबारबाडोस
मैच 11 6 जून 2024गुरुवार9.00 pmयूएसए 〓 पाकिस्तानडलास
मैच 12 6 जून 2024गुरुवार12.30 amनामीबिया 〓 स्कॉटलैंडबारबाडोस
मैच 13 7 जून 2024शुक्रवार8.00 pmकनाडा 〓 आयरलैंडन्यूयॉर्क
मैच 14 7 जून 2024शुक्रवार5.00 amन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानगुयाना
मैच 15 7 जून 2024शुक्रवार6.00 amश्रीलंका 〓 बांग्लादेशडलास
मैच 16 8 जून 2024शनिवार8.00 pmनीदरलैंड्स 〓 साउथ अफ्रीकान्यूयॉर्क
मैच 17 8 जून 2024शनिवार10.30 amऑस्ट्रेलिया 〓 इंग्लैंडबारबाडोस
मैच 18 8 जून 2024शनिवार8.00 amवेस्ट इंडीज 〓 युगांडागयाना
मैच 19 9 जून 2024रविवार8.00 pm भारत 〓 पाकिस्तानन्यूयॉर्क
मैच 20 9 जून 2024रविवार10.30 amओमान 〓 स्कॉटलैंडएंटीगुआ
मैच 21 10 जून 2024सोमवार8.00 pmदक्षिण अफ्रीका 〓 बांग्लादेशन्यूयॉर्क
मैच 22 11 जून 2024मंगलवार8.00 pmपाकिस्तान 〓 कनाडान्यूयॉर्क
मैच 23 11 जून 2024मंगलवार5.00 amश्रीलंका 〓 नेपालफ्लोरिडा
मैच 24 11 जून 2024मंगलवार6.00 amऑस्ट्रेलिया 〓 नामीबियाएंटीगुआ
मैच 25 12 जून 2024बुधवार8.00 pmभारत 〓 अमेरिकान्यूयॉर्क
मैच 26 12 जून 2024बुधवार6.00 amवेस्ट इंडीज 〓 न्यूजीलैंडत्रिनिदाद
मैच 27 13 जून 2024गुरुवार12.30 amइंग्लैंड 〓 ओमानएंटीगुआ
मैच 28 13 जून 2024गुरुवार8.00 pmबांग्लादेश 〓 नीदरलैंडसेंट विंसेंट
मैच 29 13 जून 2024गुरुवार6.00 amअफगानिस्तान 〓 पापुआ न्यूगिनीत्रिनिदाद
मैच 30 14 जून 2024शुक्रवार8.00 pmयूएसए 〓 आयरलैंडफ्लोरिडा
मैच 31 14 जून 2024शुक्रवार5.00 amदक्षिण अफ्रीका 〓 नेपालसेंट विंसेंट
मैच 32 14 जून 2024शुक्रवार6.00 pmन्यूजीलैंड बनाम युगांडात्रिनिदाद
मैच 33 15 जून 2024शनिवार8.00 pmभारत 〓 कनाडाफ्लोरिडा
मैच 34 15 जून 2024शनिवार10.30 pmनामीबिया 〓 इंग्लैंडएंटीगुआ
मैच 35 15 जून 2024शनिवार6.00 amऑस्ट्रेलिया 〓 स्कॉटलैंडसेंट लूसिया
मैच 36 16 जून 2024रविवार8.00 pmपाकिस्तान 〓 आयरलैंडफ्लोरिडा
मैच 37 16 जून 2024रविवार5.00 amबांग्लादेश 〓 नेपालसेंट विंसेंट
मैच 38 16 जून 2024रविवार6.00 amश्रीलंका 〓 नीदरलैंडसेंट लूसिया
मैच 39 17 जून 2024सोमवार8.00 pmन्यूजीलैंड 〓 पापुआ न्यूगिनीत्रिनिदाद
मैच 40 17 जून 2024सोमवार6.00 amवेस्ट इंडीज 〓 अफगानिस्तानसेंट लूसिया
मैच 41 19 जून 2024बुधवार8.00 pmए 2 〓 डी 1एंटीगुआ
मैच 42 19 जून 2024बुधवार6.00 amबी 1 〓 सी 2सेंट लूसिया
मैच 43 20 जून 2024गुरुवार8.00 pmसी 1 〓 ए 1बारबाडोस
मैच 44 20 जून 2024गुरुवार6.00 amबी 2 〓 डी 2एंटीगुआ
मैच 45 21 जून 2024शुक्रवार8.00 pmबी 1 〓 डी 1सेंट लूसिया
मैच 46 21 जून 2024शुक्रवार6.00 amए 2 〓 सी 2बारबाडोस
मैच 47 22 जून 2024शनिवार8.00 pmए 1 〓 डी 2एंटीगुआ
मैच 48 22 जून 2024शनिवार6.00 amसी 1 〓 बी 2सेंट विंसेंट
मैच 49 23 जून 2024रविवार8.00 pmए 2 〓 बी 1बारबाडोस
मैच 50 23 जून 2024रविवार6.00 amसी 2 〓 डी 1एंटीगुआ
मैच 51 24 जून 2024सोमवार8.00 pmबी 2 〓 ए 1सेंट लूसिया
मैच 52 25 जून 2024सोमवार6.00 amसी 1 〓 डी 2सेंट विंसेंट
मैच 53 27 जून 2024बुधवार6.00 amसेमीफाइनल 1गुयाना
मैच 54 27 जून 2024गुरुवार8.00 pmसेमीफाइनल 2त्रिनिदाद
मैच 55 29 जून 2024शनिवार7.30 फाइनलबारबाडोस

 


ये भी पढ़ें…

T20 World Cup 2024 में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों और उनके खिलाड़ियों के नाम जानिए।

टेस्ट क्रिकेट के पूरे इतिहास में 25 टेस्ट मैच ऐसे हो चुके हैं जो दो दिन में खत्म हो चुके हैं, जानें पूरी लिस्ट।

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...