24 अप्रैल 2024 को आईपीएल के क्षेत्र में सीजन में दिल्ली कैपिटल और 2000 गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी के कारण दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से हरा दिया।
कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में 88 रन की धमाकेदार पारी खेल कर अनेक नए रिकॉर्ड को बनाए।
आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में 31 रन बनने का रिकॉर्ड इसी मैच में बना।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर गुजरात टाइटंस मोहित शर्मा ने डाला। सामने थे ऋषभ पंत। पंत ने मोहित को चार छक्के और एक चौका लगाया। इस तरह किसी एक ओवर में सबसे अधिक 31 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
आईपीएल में किसी एक पारी में एक गेंदबाज की गेंदों पर एक ही बैटर द्वारा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत का रहा । इस रिकार्ड के लिए उन्होंने मोहित शर्मा द्वारा फेंकी गई 18 गेंद पर 62 रन कूट दिए।
इससे ये पहले रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 2013 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उमेश यादव की कुल 17 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। यह रिकार्ड 2013 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही बनाया था।
ऋषभ पंत ने न केवल आईपीएल पूरी दुनिया के फर्स्ट क्लास टी20 में किसी एक बैटर द्वारा किसी बॉलर के खिलाफ सबसे अधिक रन का रिकार्ड बनाया है।
आईपीएल में बैटर द्वारा बॉलर के खिलाफ सबसे अधिक रन
2024 – 62 रन (ऋषभ पंत) – 18 बॉल (मोहित शर्मा)
2013 – 52 रन (विराट कोहली) – 18 बॉल (उमेश यादव)
2017 – 51 रन (हाशिम अमला – लसिथ मलिंगा
2020 – 48 रन (केएल राहुल) – 18 (डेल स्टेन)
2019 – 47 रन (कीरोन पोलार्ड) – 15 (सैम करन)
2014 – 47 रन (कीरोन पोलार्ड) – 18 (अमित मिश्रा)
गुजरात के बॉलर मोहित शर्मा एक पारी में सबसे अधिक रन देने वाले अनचाहे रिकॉर्ड से भी जुड़ गए। उन्होंने एक पारी में कुल 73 रन दिए।
इस तरह का आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ही रिकॉर्ड गेंदबाज बासिल थम्पी के नाम पर जिन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आरसीबी के खिलाफ मैच खेलते हुए कल 70 रन दिए थे।
एक पारी में सबसे अधिक रन देने का रिकार्ड
73 रन – मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस) Vs दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली – 2024)
70 रन – बासिल थम्पी (सनराइजर्स हैदराबाद) Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेंगलुरु – 2018)
69 रन – यश दयाल (गुजरात टाइटंस) Vs कोलकाता नाइट राइडर्स (अहमदाबाद 2023)
68 रन – रीस टॉप्ले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) Vs सनराइर्स हैदराबाद (बेंगलुरु – 2024)
ऋषभ पंत ने इस मैच में एक रिकॉर्ड और बनाया। वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए यानी उन्होंने दिल्ली कैपिटल की तरफ से सबसे अधिक हाफ सेंचुरी रिकॉर्ड बनाने में दूसरे स्थान पर आ गए है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कुल 19 हाफ सेंचुरी मारी हैं।
ये रिकॉर्ड फिलहाल डेविड वार्नर के नाम है। डेविड वार्नर दिल्ली की तरफ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 24 हाफ सेंचुरी मारी हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक हाफ सेंचुरी
24 – डेविड वार्नर
19 – ऋषभ पंत
18 – श्रेयस अय्यर
18 – शिखर धवन
16 – वीरेंद्र सहवाग
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आखिरी पांच ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी दूसरे स्थान पर आ गई। उसने आखिरी 5 ओवर में कुल 97 रन बनाए।
यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम है, जिसने 2016 के सीजन में आखिरी पांच ओवर में गुजरात लायंस के खिलाफ 112 रन बनाए थे।
आईपीएल में कौन-कौन सी टीमें सबसे कम स्कोर पर आउट हुईंं जानें पूरी लिस्ट।
IPL के सभी सीजन में टीमों द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर की पूरी लिस्ट जानिए।