Sunday, February 23, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के शुुरु से लेकर अभी तक सभी कोचों की लिस्ट जानिए।

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का लिस्ट (List of All Head Coaches of Indian Mens Cricket Team)

गौतम गंभीर को भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) की अनुशंसा पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने उनके नाम पर मुहर लगाई। गौतम गंभीर का कार्यकाल तीन साल का होगा। इस दौरान उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े आईसीसी इवेंट्स का सामना करना होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम को उसका पहला कोच 90 के दशक में मिला। इससे पहले फुल टाइम कोच की जगह मैनेजर नियुक्त किए जाते थे। आइए, 1990 से अब तक के सभी हेड कोचों के सफरनामे पर एक नज़र डालते हैं।

 

बिशन सिंह बेदी (1990-91)

1983 विश्व कप विजेता टीम के स्पिनर बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कोच बने। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा।

अब्बास अली बेग (1991-92)

बिशन सिंह बेदी के बाद अब्बास अली बेग को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया। उनके कार्यकाल में भारत को पाँच में से चार टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा और टीम 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पाई।

अजीत वाडेकर (1992-96)

अब्बास अली बेग के बाद अजीत वाडेकर ने कोचिंग की कमान संभाली। वाडेकर के कार्यकाल में सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरूद्दीन कप्तान बने।

संदीप पाटिल (1996)

1996 वर्ल्ड कप में अजीत वाडेकर के असिस्टेंट मैनेजर संदीप पाटिल को बाद में टीम का कोच बनाया गया। लेकिन टोरंटो में सहारा कप में पाकिस्तान से हार के बाद उन्हें हटा दिया गया।

मदन लाल (1996-1997)

1983 विश्व कप विजेता मदन लाल एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच रहे।

अंशुमान गायकवाड़ (1997-1999, 2000)

मदन लाल के बाद अंशुमन गायकवाड़ ने कोचिंग की। उनके कार्यकाल में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लिए थे।

कपिल देव (1999-2000)

1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का कार्यकाल विवादों में रहा। उन्हें मनोज प्रभाकर के स्टिंग ऑपरेशन में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद इस्तीफा देना पड़ा।

जॉन राइट (2000-2005)

भारतीय टीम के पहले विदेशी कोच जॉन राइट ने टीम को 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई और 2003 के विश्व कप फाइनल में पहुँचाया।

ग्रेग चैपल (2005-07)

ग्रेग चैपल का कार्यकाल विवादों से भरा रहा, खासकर सौरव गांगुली के साथ उनके रिश्ते। भारतीय टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा।

गैरी कर्स्टन (2008-11)

गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में भारत ने 28 साल बाद 2011 में विश्व कप जीता।

डंकन फ्लेचर (2011-2015)

डंकन फ्लेचर के कार्यकाल में भारतीय टीम ने 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन टेस्ट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

रवि शास्त्री (2014-16, 2017-2021)

रवि शास्त्री का कार्यकाल दो बार का रहा। पहले 2014 से 2016 तक और फिर 2017 से 2021 तक। उनके कार्यकाल में टीम ने कई द्विपक्षीय सीरीज जीतीं, लेकिन कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती।

अनिल कुंबले (2016-17)

अनिल कुंबले के कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन विराट कोहली के साथ अनबन के कारण उन्हें एक साल में ही इस्तीफा देना पड़ा।

राहुल द्रविड़ (2021-2024)

राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताई। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने कई बड़े टूर्नामेंट जीते।

निष्कर्ष

गौतम गंभीर का कार्यकाल चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन उनकी कुशलता और अनुभव भारतीय टीम को नए ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मददगार साबित होंगे। भारतीय क्रिकेट में कोचों का सफरनामा अनूठा और प्रेरणादायक रहा है। आशा है कि गंभीर भी इस कड़ी में सफल होंगे।


List of All Head Coaches of Indian Mens Cricket Team


ये भी पढ़ें…

 

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...