Sunday, September 8, 2024

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (पुरुष) का पूरा इतिहास

आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट की एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप है, जो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप 20-20 के अंतर्गत खेला जाता है। इस विश्वकप का आरंभ 2007 में हुआ था। आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप (History of All Mens T20 World Cup Cricket) के इतिहास पर एक नजर डालते हैं…

टी-20 क्रिकेट का इतिहास लगभग 18 वर्ष पुराना है, जब पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास 17 वर्ष पुराना है, जब सन् 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया।

टी-20 क्रिकेट क्या है?

T20 क्रिकेट खेल 20 ओवरों के रूप में खेला जाने वाला क्रिकेट के खेल का सबसे छोटा प्रारूप है। टी-20 क्रिकेट के अंतर्गत 20-20 प्रत्येक टीम 20 ओवर की पारी खेलती है। कुल 40 ओवर का मैच होता है। T20 क्रिकेट क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है, जो लगभग 3 घंटे में समाप्त हो जाता है।

टी-20 क्रिकेट का इतिहास

टेस्ट क्रिकेट बेहद लंबे यानि पाँच दिन और वनडे क्रिकेट के पूरे एक दिन लंबे प्रारूप के कारण विश्व स्तर पर क्रिकेट बहुत अधिक लोकप्रिय नहीं हो पा रहा था, जबकि अन्य खेल अधिकतम दो या तीन घंटे में समाप्त हो जाते हैं। इसीलिए क्रिकेट को विश्व स्तर पर अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए T-20 के फार्मेट में क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप विकसित किया गया ताकि विश्व स्तर पर अनेक देशों में क्रिकेट लोकप्रिय हो सके।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला टी-20 क्रिकेट मैच सन् 2005 में हुआ था, जब 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर जीत प्राप्त की थी।

धीरे-धीरे क्रिकेट का ये सबसे छोटा फार्मेट लोकप्रिय होने लगा और अन्य देशों में भी टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाने लगा।

भारत ने अपना पहला टी-20 क्रिकेट मैच 1 दिसंबर 2007 को खेला था।

T20 क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ICC द्वारा 2007 में पुरुषों के टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

तब से 2022 तक आठ टी-20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। नौवां टी-20 मेन्स वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका-वेस्टइंडीज मे खेला जा रहा है।

सभी टी20 वर्ल्ड कप का पूरा इतिहास (History of All Mens T20 World Cup Cricket)

अब 2022 तक हुए सभी टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास जान लेते हैं।

पहला टी-20 वर्ल्ड कप (1st T-20 World Cup)

पहला टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में 11 से 24 सितंबर 2007 तक खेला गया था।

इस वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 10 टेस्ट क्रिकेट खेले वाले देश और दो एसोसियेट देशों के टूर्नाामेंट के विजेता और उपविजेता थे। इन 12 टीमों को तीन-तीन टीमों के ग्रुप में बांटा गया। ये ग्रुप A, B, C, D थे।

पहले T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 12 टीमें

ग्रुप Aदक्षिणी अफ्रीकाबांग्लादेशवेस्टइंडीज
ग्रुप Bआस्ट्रेलियाइंग्लैंडजिम्बाब्वे
ग्रुप Cश्रीलंकान्यूजीलैंडकेन्या
ग्रुप Dभारतपाकिस्तानस्कॉटलैंड

सभी 12 टीमों में से 8 टीमों ने अगले चरण सुपर-8 के लिए क्वलिफाई किया। हर ग्रुप की पहली दो टीमों को सुपर-8 में जगह मिली। सुपर-8 स्टेज में सभी 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया।

सुपर-8 की टीमें

ग्रुप Eभारतन्यूजीलैंडदक्षिणी अफ्रीकाइंग्लैंड
ग्रुप Fपाकिस्तानऑस्ट्रेलियाश्रीलंकाबांग्लादेश

दोनों ग्रुप में हर टीम को बाकी तीनों टीमों से मैच खेलने थे। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना था।

सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमें और रिजल्ट

सेमीफाइनल 1भारतऑस्ट्रेलियाभारत जीता
सेमीफाइनल 2पाकिस्तानन्यूजीलैंडपाकिस्तान जीता

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 24 सितंबर 2007 को खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी-20 क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीता।

भारत – 157/5 (20)
पाकिस्तान – 152/10 (19.3)

पहला T20 वर्ल्ड कप चैंपियन – भारत


दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप (2nd T-20 World Cup)

दूसरा T-20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में 5 जून से 21 जून 2009 तक खेला गया, जिसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया।

दूसरे T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 12 टीमें

ग्रुप Aभारतबांग्लादेशआयरलैंड
ग्रुप Bपाकिस्तानइंग्लैंडनीदरलैंड
ग्रुप Cश्रीलंकाऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज
ग्रुप Dन्यूजीलैंडदक्षिणी अफ्रीकास्कॉटलैंड

सभी 12 टीमों में से 8 टीमों ने अगले चरण सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया। हर ग्रुप की पहली दो टीमों को सुपर-8 में जगह मिली। सुपर-8 स्टेज में सभी 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। सुपर-8 में जाने वाली टीमें थीं..

सुपर-8 की टीमें

ग्रुप Eदक्षिणी अफ्रीकावेस्टइंडीजइंग्लैंडभारत
ग्रुप Fश्रीलंकापाकिस्तानन्यूजीलैंडआयरलैंड

दोनों ग्रुप में हर टीम को बाकी तीनों टीमों से मैच खेलने थे। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना था।

सेमीफाइनल में पहुँचने वाले टीमें और रिजल्ट

सेमीफाइनल 1दक्षिणी अफ्रीकापाकिस्तानपाकिस्तान जीता
सेमीफाइनल 2श्रीलंकावेस्टइंडीजश्रीलंका जीता

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया।  फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर दूसरा T-20 वर्ल्ड कप जीता।

श्रीलंका – 138/6 (20)
पाकिस्तान – 139/4 (18.2)

दूसरा T20 वर्ल्ड कप चैंपियन – पाकिस्तान


तीसरा टी-20 पुरुष वर्ल्ड कप (3rd T-20 World Cup)

तीसरा T-20 विश्वकप अगले ही साल यानि 2010 में वेस्टइंडीज में 30 अप्रैल से 16 मई 2010 के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में भी कुल 12 टीमों में भाग लिया था।, जिनमें 10 टेस्ट क्रिकेट खेले वाले देश और दो एसोसियेट देश के टूर्नाामेंट के विजेता और उपविजेता थे।

तीसरे T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 12 टीमें

ग्रुप Aऑस्ट्रेलियापाकिस्तानबांग्लादेश
ग्रुप Bन्यूजीलैंडश्रीलंकाजिम्बॉब्वे
ग्रुप Cभारतदक्षिणी अफ्रीकाअफगानिस्तान
ग्रुप Dवेस्टइंडीजइंग्लैंडआयरलैंड

पिछले टूर्नामेंट की तरह ही सभी 12 टीमों में से 8 टीमों ने अगले चरण सुपर-8 के लिए क्वलिफाई किया। हर ग्रुप की पहली दो टीमों को सुपर-8 में जगह मिली। सुपर-8 स्टेज में सभी 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। सुपर-8 में जाने वाली टीमें थीं..

सुपर-8 की टीमें

ग्रुप Eइंग्लैंडपाकिस्तानन्यूजीलैंडदक्षिणी अफ्रीका
ग्रुप Fऑस्ट्रेलियाश्रीलंकावेस्टइंडीजभारत

दोनों ग्रुप में हर टीम को बाकी तीनों टीमों से मैच खेलने थे। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना था।

सेमीफाइनल में पहुँचने वाले टीमें और रिजल्ट

सेमीफाइनल 1इंग्लैंडश्रीलंकाइंग्लैंड जीता
सेमीफाइनल 2ऑस्ट्रेलियापाकिस्तानऑस्ट्रेलिया जीता

टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर तीसरा T-20 वर्ल्ड कप जीता।

ऑस्ट्रेलिया – 147/6 (20)
इंग्लैंड – 1483 (17)

तीसरा T20 वर्ल्ड कप चैंपियन – इंग्लैंड


चौथा टी-20 वर्ल्ड कप (4th T-20 World Cup)

चौथा टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप सन 2012 में 18 सितंबर से 7 अक्टूबर 2012 के बीच श्रीलंका में खेला गया। इस टूर्नामेंट में भी कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 10 टेस्ट खेलने वाले देश और दो एसोसियेट सदस्य थे।

चौथे T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 12 टीमें

ग्रुप Aइंग्लैंडभारतअफगानिस्तान
ग्रुप Bऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजआयरलैंड
ग्रुप Cश्रीलंकादक्षिणी अफ्रीकाजिम्बॉब्वे
ग्रुप Dपाकिस्तानन्यूजीलैंडबांग्लादेश

सभी 12 टीमों में से 8 टीमों ने अगले चरण सुपर-8 के लिए क्वलिफाई किया। हर ग्रुप की पहली दो टीमों को सुपर-8 में जगह मिली। सुपर-8 स्टेज में सभी 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया।

सुपर-8 की टीमें

ग्रुप Eश्रीलंकावेस्टइंडीजइंग्लैंडन्यूजीलैंड
ग्रुप Fऑस्ट्रेलियापाकिस्तानभारतदक्षिणी अफ्रीका

दोनों ग्रुप में हर टीम को बाकी तीनों टीमों से मैच खेलने थे। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना था।

सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमें और रिजल्ट

सेमीफाइनल 1श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका जीता
सेमीफाइनल 2वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज जीता

टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रन से हराकर चौथा T-20 वर्ल्ड कप जीता।

वेस्टइंडीज – 137/6 (20)
श्रीलंका – 101/10 (18.4)

चौथा T20 वर्ल्ड कप चैंपियन – वेस्टइंडीज


पाँचवा टी-20 वर्ल्ड कप (5th T-20 World Cup)

पाँचवा T-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में 16 मार्च से 6 अप्रेल 2014 के बीच खेला गया। इस बार कुल टीमों की संख्या 16 थी, जिनमें 10 टेस्ट खेलने वाले देश और 6 एसोसियेट सदस्य थे।

पाँचवें T-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 16 टीमों के नाम इस प्रकार थे…

पाँचवें T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 16 टीमें

भारतपाकिस्तानबांग्लादेशश्रीलंका
ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडइंग्लैंडवेस्टइंडीज
दक्षिणी अफ्रीकाआयरलैंडअफगानिस्तानजिम्बॉब्वे
नीदरलैंडनेपालयूनाइटेड अरब अमीरातहांगकाग

सभी 16 टीमों में से 8 टीमों ने सीधे अगले चरण सुपर-10 के लिए क्वलिफाई किया।  जबकि 8 देशों को क्वालीफाइंग स्टेज से गुजरना पड़ा, जिन्हे दो ग्रुपों में बांटा गया। हर ग्रुप की टॉप टीम को अगले सुपर-10 राउंड के लिये प्रवेश मिला।

टूर्नामेंट में आरंभिक राउंड के बाद 10 टीमों ने सुपर-10 में प्रवेश किया।

सुपर-10 की टीमें

ग्रुप 1श्रीलंकादक्षिणी अफ्रीकाइंग्लैंडन्यूजीलैंडनीदरलैंड
ग्रुप 2भारतवेस्टइंडीजपाकिस्तानऑस्ट्रेलियाबांग्लादेश

दोनों ग्रुप में हर टीम को बाकी चारों टीमों से मैच खेलने थे। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना था।

सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमें और रिजल्ट

सेमीफाइनल 1श्रीलंकावेस्टइंडीजश्रीलंका जीता
सेमीफाइनल 2भारतदक्षिणी अफ्रीकाभारत जीता

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट हराकर पाँचवा टी-20 वर्ल्ड कप जीता।

भारत – 130/4 (20)
श्रीलंका – 134/4 (17.5)

पाँचवा T20 वर्ल्ड कप चैंपियन –  श्रीलंका


छठा टी-20 वर्ल्ड कप (6th T-20 World Cup)

छठा टी-20 विश्वकप भारत में ही खेला गया। ये टूर्नामेंट 8 मार्च से 3 अप्रैल 2016 तक खेला था, जिसमें पिछले टूर्नामेंट की तरह ही कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें 10 टेस्ट खेलने वाले देश और 6 एसोसियेट सदस्य थे।

छठे T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 16 टीमें

भारतपाकिस्तानबांग्लादेशश्रीलंका
ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडइंग्लैंडवेस्टइंडीज
दक्षिणी अफ्रीकाआयरलैंडअफगानिस्तानजिम्बॉब्वे
नीदरलैंडओमानस्कॉटलैंडहांगकाग

सभी 16 टीमों में से 8 टीमों ने सीधे अगले चरण सुपर-10 के लिए क्वलिफाई किया।  जबकि बाकी 8 देशों को पिछले टूर्नामेंट की तरह क्वालीफाइंग स्टेज से गुजरना पड़ा, जिन्हे दो ग्रुपों में बांटा गया। हर ग्रुप की टॉप टीम को अगले सुपर-10 राउंड के लिये प्रवेश मिला।

टूर्नामेंट में आरंभिक राउंड के बाद 10 टीमों ने सुपर-10 में प्रवेश किया।

सुपर-10 की टीमें

ग्रुप 1वेस्टइंडीजइंग्लैंडदक्षिणी अफ्रीकाश्रीलंकाअफगानिस्तान
ग्रुप 2न्यूजीलैंडभारतऑस्ट्रेलियापाकिस्तानबांग्लादेश

दोनों ग्रुप में हर टीम को बाकी चारों टीमों से मैच खेलने थे। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना था।

सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमें और रिजल्ट

सेमीफाइनल 1न्यूजीलैंडइंग्लैंडइंग्लैंड जीता
सेमीफाइनल 2वेस्टइंडीजभारतवेस्टइंडीज जीता

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार T-20 वर्ल्ड कप जीता।

इंग्लैंड – 155/9 (20)
वेस्टइंडीज – 161/6 (19.4)

छठा T20 वर्ल्ड कप चैंपियन – वेस्टइंडीज

इस तरह वेस्टइंडीज दो बार टी-20 विश्वकप जीतने वाला पहला देश बन गया।

उसके बाद अगले दो तीन सालों तक विश्व कर का आयोजन नही हुआ। सन् 2020 में भारत में सातवें वर्ल्ड कप का आयोजन होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये टूर्नामेंट आयोजित नही हो सका और अगले साल 2021 में इस टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लिया गया।


सातवां टी-20 वर्ल्ड कप (7th T-20 World Cup)

सातवां टी-20 वर्ल्ड कप जो 2021 में भारत में आयोजित होना था, वो कोरोना महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित हो गया। मूल रूप से इसका आयोजनकर्ता भारत ही रहा। इस टूर्नामेंट में भी 16 टीमों ने भाग लिया।

सातवें T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 16 टीमें

भारतपाकिस्तानबांग्लादेशश्रीलंका
ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडइंग्लैंडवेस्टइंडीज
दक्षिणी अफ्रीकाआयरलैंडनीदरलैंडस्कॉटलैंड
नामीबियाओमानपापुआ न्यू गिनीअफगानिस्तान

सभी 16 टीमों में से 8 टीमों ने सीधे अगले चरण सुपर-12 के लिए क्वलिफाई किया।  जबकि बाकी 8 देशों को पिछले टूर्नामेंट की तरह क्वालीफाइंग स्टेज से गुजरना पड़ा, जिन्हे दो ग्रुपों में बांटा गया। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमों को अगले सुपर-12 राउंड के लिये प्रवेश मिला।

टूर्नामेंट में आरंभिक राउंड के बाद 12 टीमों ने सुपर-12 में प्रवेश किया।

सुपर-12 की टीमें

ग्रुप 1इंग्लैंंडऑस्ट्रेलियादक्षिणी अफ्रीकाश्रीलंकावेस्टइंडीजबांग्लादेश
ग्रुप 2पाकिस्तानन्यूजीलैंडभारतअफगानिस्ताननामीबियाइंग्लैंड

दोनों ग्रुप में हर टीम को बाकी पाँचों टीमों से मैच खेलने थे। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना था।

सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमें और रिजल्ट

सेमीफाइनल 1इंग्लैंडन्यूजीलैंडन्यूजीलैंड जीता
सेमीफाइनल 2पाकिस्तानऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया जीता

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सातवां टी-20 वर्ल्ड कप जीता।

न्यूजीलैंड – 172/4 (20)
ऑस्ट्रेलिया – 173/2 (18.5)

सातवां T20 वर्ल्ड कप चैंपियन – ऑस्ट्रेलिया 


आठवां टी-20 वर्ल्ड कप (8th T-20 World Cup)

आठवां टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नंबवर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। इसमें भी 16 टीमों ने भाग लिया।

आठवें T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 16 टीमें

भारतपाकिस्तानबांग्लादेशश्रीलंका
ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडइंग्लैंडवेस्टइंडीज
दक्षिणी अफ्रीकाआयरलैंडनीदरलैंडस्कॉटलैंड
नामीबियाजिम्बॉब्वेपापुआ न्यू गिनीअफगानिस्तान

सभी 16 टीमों में से 8 टीमों ने सीधे अगले चरण सुपर-12 के लिए क्वलिफाई किया।  जबकि बाकी 8 देशों को पिछले टूर्नामेंट की तरह क्वालीफाइंग स्टेज से गुजरना पड़ा, जिन्हे दो ग्रुपों में बांटा गया। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमों को अगले सुपर-12 राउंड के लिये प्रवेश मिला।

टूर्नामेंट में आरंभिक राउंड के बाद 12 टीमों ने सुपर-12 में प्रवेश किया।

सुपर-12 की टीमें

ग्रुप 1न्यूजीलैंडइंग्लैंडऑस्ट्रेलियाश्रीलंकाआयरलैंडअफगानिस्तान
ग्रुप 2भारतपाकिस्तानदक्षिणी अफ्रीकानीदरलैंडबांग्लादेशजिम्बॉब्वे

दोनों ग्रुप में हर टीम को बाकी पाँचों टीमों से मैच खेलने थे। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना था।

सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमें और रिजल्ट

सेमीफाइनल 1न्यूजीलैंडपाकिस्तानपाकिस्तान जीता
सेमीफाइनल 2भारतइंग्लैंडइंग्लैड  जीता

टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में 5 विकेट से हराकर दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीता।

इस तरह इंग्लैंड वेस्टइंडीज के बाद T20 वर्ल्ड कप दो बार जीतने वाला दूसरा देश बना।

पाकिस्तान – 137/8 (20)
इंग्लैंड – 138/5 (19)

आठवाँ T20 वर्ल्ड कप चैंपियन – इंग्लैंड


नौवां टी-20 वर्ल्ड कप (9th T-20 World Cup)

नौवां T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 5 जून 2024 से 29 जून 2024 के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में इस बार सर्वाधिक 20 टीमों ने भाग लिया। सभी 20 टीमों पाँच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया।

नौवें T-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों के नाम इस प्रकार हैं…

Aभारतपाकिस्तानअमेरिकाकनाडाआयरलैंड
Bइंग्लैंडऑस्ट्रेलियास्कॉटलैंडनामीबियाओमान
Cवेस्टइंडीजन्यूजीलैंडअफगानिस्तानयुगांडापापुआ न्यू गिनी
Dदक्षिणी अफ्रीकाश्रीलंकाबांग्लादेशनीदरलैंडनेपाल

 

प्रत्येक ग्रुप में हर टीम के अपनी बाकी चारों टीमों से मैच खेलने थे। चारों ग्रुप में प्रत्येक ग्रुप की टॉप की 2 टीमों ने अगले सुपर-8 चरण के लिए क्वालिफाई किया।

ग्रुप मैचों में ही कई उलट-फेर हो गए और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका जैसी टीमें पहले चरण में ही बाहर हो गईं। जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अमेरिका जैसी कमजोर समझी जाने वाली टीमें अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर गईं।

सुपर-8 के चरण के लिए जिन 8 टीमों ने क्वलिफाई किया उनके नाम इस प्रकार थे..

ग्रुप Aग्रुप Bग्रुप Cग्रुप D
भारतऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजदक्षिणी अफ्रीका
अमेरिकाइंग्लैंडअफगानिस्तानबांग्लादेश

सभी 8 टीमों को चार-चार टीमों  के दो ग्रुप में बांटा गया।

ग्रुप 1भारतऑस्ट्रेलियाबांग्लादेशअफगानिस्तान
ग्रुप 2दक्षिणी अफ्रीकाइंग्लैंडवेस्टइंडीजअमेरिका

 

सुपर 8 के मैचों में भी एक बड़ उलटफेर तब हुआ जब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इस कारण ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 से ही बाहर हो गई।

सुपर 8 में ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान तथा ग्रुप 2 से दक्षिणी अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई किया।

पहला सेमीफाइनल 26 जून 2024 को अफगानिस्तान और दक्षिणी अफ्रीका के बीच खेला गया जिसमें दक्षिणी अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून 2024 के बीच खेला गया जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर तीसरी बार टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून 2024 को भारत और दक्षिणी अफ्रीका के बीच वेस्टइंडीज के बाराबडोस में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।

भारत के तीन विकेट रोहित शर्मा ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के रूप में जल्दी गिर जाने के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को संभाला और संकट से निकलकर एक अच्छी साझेदारी की। उसके बाद भारत ने कुल 7 विकेट खोकर कल 176 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 177 रन का लक्ष्य दिया।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका के भी दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन उसके बाद हेनरी क्लासन ने जबर्दस्त पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका को लगभग जीत की स्थिति में पहुंचा दिया था। एक समय दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंद में 30 रन बने थे और उसके पास 6 विकेट बाकी थे, लेकिन हार्दिक पांड्या द्वारा हेनरी क्लासेन के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम उस लक्ष्य को नहीं पा सकी और सात रन पहले ही आउट हो गई।

इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीता।

अभी तक हुए सभी आठ T20 वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची इस प्रकार है

वर्षचैंपियनरनरअपप्लेयर ऑफ
दि सीरीज
टॉप रन
स्कोरर
टॉप विकेट
बॉलर
मेजबान
2007भारतपाकिस्तानशाहिद
आफरीदी
मैथ्यू हेडेनउमर गुलदक्षिणी
अफ्रीका
2009पाकिस्तानश्रीलंकातिलकरत्ने
दिलशान
तिलकरत्ने
दिलशान
उमर गुलइंग्लैंड
2010इंग्लैंडऑस्ट्रेलियाकेविन
पीटरसन
महेला
जयवर्द्धने
ड्रिक नॉनेसवेस्टइंडीज
2012वेस्टइंडीजश्रीलंकाशेन
वाटसन
अजंता मेंडिसश्रीलंका
2014श्रीलंकाभारतविराट
कोहली
विराट
कोहली
एहसान मलिक
इमरान ताहिर
बांग्लादेश
2016वेस्टइंडीजइंग्लैंडविराट
कोहली
तमीम इकबालमोहम्मद नबीभारत
2021ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडबाबर
आजम
वानिंदु हसरंगाभारत
2022इंग्लैंडपाकिस्तानसैम करनविराट
कोहली
वानिंदु हसरंगाऑस्ट्रेलिया
2024भारतदक्षिणी अफ्रीकाजसप्रीत बुमराहविराट कोहलीजसप्रीत बुमराहवेस्टइंडीज

 

 

नौवां T20 वर्ल्ड कप चैंपियन –


ये भी पढ़ें…

पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट के सभी 13 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जानें।

T20 World Cup 2024 में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों और उनके खिलाड़ियों के नाम जानिए।

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...