पंजबा किंग्स और रास्थान रॉयल्स दोनों टीमें आईपीएल के पहले सीजन से ही आईपीएल खेल रही हैं। बीच में दो सीजन के लिये राजस्थान रॉयल्स की टीम को 2016 और 2017 के लिए सस्पेंड कर दिया था।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन (2008) की चैंपियन टीम थी। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स 2022 में आईपीएल का फाइनल खेल चुकी है और गुजरात टाइटंस से हारकर रनरअप रही थी।
पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल ट्राफी जीती है और केवल एक बार आईपीएल का फाइनल खेला है।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड-टू-हेड मैचों की बात की जाए तो दोनो टीमों के बीच 2024 के सीजन तक कुल 27 मैच हो चुके हैं।
इन 27 मैचों में राजस्थान को 16 बार और पंजाब किंग्स को 11 बार जीत मिली है।
पंजाब किंग्स (PBKS) – राजस्थान रॉयल्स (RR) हेड-टू-हेड (PBKS Vs RR Head to Head stats)
कुल मैच | पंजाब किंग्स (PBKS) जीता | राजस्थान रॉयल्स (RR) जीता | रिजल्ट नही |
27 | 11 | 16 | 0 |
इस तरह हेड-टू-हेड मैचो में राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स से आगे हैं।
PBKS Vs RR Head to Head stats (डिटेल)
2008
- राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट से जीता
- किंग्स इलेवन पंजाब 41 रन से जीता
2009
- किंग्स इलेवन पंजाब 27 रन से जीता
- राजस्थान रॉयल्स 78 रन से जीता
2010
- राजस्थान रॉयल्स 31 रन से जीता रन
- राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट से जीता
2011
- किंग्स XI पंजाब 48 रन से जीता
2012
- राजस्थान रॉयल्स 31 रन से जीता
- राजस्थान रॉयल्स 43 रन से जीता
2013
- राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट से जीता
- राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट से जीता
2014
- किंग्स इलेवन पंजाब जीता 7 विकेट से जीता
- किंग्स XI पंजाब 16 रन से जीता
2015
- राजस्थान रॉयल्स 26 रन से जीता मैच टाई हुआ (किंग्स इलेवन पंजाब सुपर ओवर में जीता)
2016 और 2017 में रॉजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगा था इसलिए दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ।
2018
- किंग्स इलेवन पंजाब 6 विकेट से जीता
- राजस्थान रॉयल्स 15 रन से जीता
2019
- किंग्स इलेवन पंजाब 14 रन से जीता
- किंग्स इलेवन पंजाब 12 रन से जीता
2020
- राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीता
- राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से जीता
2021
- पंजाब किंग्स 4 रन से जीता
- राजस्थान रॉयल्स 2 रन से जीता
2022
- राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट से जीता
2023
- पंजाब किंग्स 5 रन से जीता
- राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीता
2024
तारीख | वेन्यू | रिजल्ट | स्कोर |
13 अप्रेल 2024 | महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लनपुर | RR 3 विकेट से जीता | PBKS – 147/8 (20) RR – 152/7 (19.5) |
ये भी पढ़ें…
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस हेड-टू-हेड मैच रिकार्ड
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हेड-टू-हेड मैंच आंकड़े।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड मैच के आंकड़े