टाटा आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है। इस सीजन में कई रिकार्ड बन और बिगड़ रहे हैं। इसी सीजन में आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े स्कोर भी बन चुके हैं। 24 मार्च 2024 सनराइजर्स हैदराबद ने आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 277 रन बनाया तो 3 अप्रेल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया।
टाटा आईपीएल के 2023 के 16वे सीजन में एक रिकार्ड बना था जब रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के मारकर अपनी टीम को मैच जिता दिया।
टाटा आईपीएल में 9 अप्रैल 2023 को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ मुकाबला अंतिम ओवर में उस समय रोमांच की चरम सीमा पर पहुंच गया था। जब अंतिम ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर रिंकू सिंह ने लगातार 5 बॉल पर 5 छक्के मारकर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को असंभव लगने वाली जीत दिला दी।
IPL 2023
टाटा आईपीएल सीजन 2023 के 13वें में मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 204 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी कार्रवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर के 40 गेंदों में 83 रन की बदौलत कोलकाता को लगभग जीत की ओर धकेल दिया था लेकिन वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद अचानक से 3 विकेट लगातार गिर गए। ये तीन विकेट एक ओवर में एक गिरे जोकि एक हैटट्रिक का हिस्सा थे।
ये हैटट्रिक गुजरात के कप्तान राशिद खान ने ली जब उन्होंने तीन लगातार गेंदों पर कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब हारती दिख दिख रही थी।आखिरी ओवर में बॉल पर 29 रन बनाने थे जो कि एक बेहद मुश्किल कार्य था। क्रीज पर उमेश यादव और रिंकू सिंह थे। आखिरी ओवर में उमेश यादव स्ट्राइक पर थे और गुजरात टाइटंस की तरफ से यश दयाल बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया। अब 5 गेंद में 28 रन बनाने थे जो कि एक बेहद मुश्किल कार्य था, लेकिन रिंकू सिंह ने इसे कर दिखाया। उन्होंने यह यश दयाल की लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को हार से जीत दिला दी।
रिंकू सिंह के शॉट : 6 6 6 6 6 6 (19.2 से 19.6 तक)
आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले रिंकू सिंह ही नहीं हैं, कुछ और बल्लेबाज भी है जिन्होंने ऐसा कारनाम कर दिखाया है।
IPL 2020
आईपीएल 2020 में सितंबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच चल रहा था। राजस्थान रॉयल्स 224 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहा था। इस मैच में राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में पांच छक्के मारकर अपनी टीम को मैच जिताऊ पोजीशन लाकर खड़ा कर दिया। हालाँकि वो आखिरी ओवर तक नही टिक पाये लेकिन उनके एक ओवर के पाँच छक्कों ने और अगले ओवर के 1 छक्के ने राजस्थान को अच्छी पोजीशन पर ला दिया। मैच का 18वां ओवर था। पंजाब किंग्स की तरफ से बॉलिंग कर रहे थे शेल्डन कॉटरेल तथा सामने बल्लेबाज से राहुल तेवतिया। राहुल तेवतिया ने लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के मारे फिर 1 गेंद खाली छोड़कर 6वी गेंद पर भी छक्का मारा। 19वें ओवर में भी राहुल तेवतिया ने एक छक्का मारा और अगली गेंद पर आउट हो गए लेकिन उनकी टीम को बाकी खिलाड़ियों ने जीत दिला दी।
तेवतिया के शॉट थे : 18 ओवर 6 6 6 6 0 6
IPL 2021
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच चल रहा था। चेन्नई पहले बैटिंग कर रही थी। रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे और उन्होंने हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के और एक चौका मार कर अपनी टीम को एक अच्छी पोजीशन में लाकर खड़ा कर दिया। हर्पल पटेल ने इस ओवर में कुल 37 रन दिए। ये आईपीएल के इतिहास सबसे महंगा ओवर था।
रविंद्र जडेजा के शॉट थे : 6 6 6 2 6 4
IPL 2022
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच चल रहा था। इस मैच में शिवम मावी के ओवर में कुल पाँच छक्के पड़े। मैच का 19वां ओवर चल रहा था। कोलकाता नाइट राइडर्स के तरप से शिवम मावी बॉलिंग कर रहे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस क्री पर थे उन्होंने शिवम मावी के 1 ओवर में 3 दमदार छक्के मारे। उसके बाद 4थी बॉल पर आउट हो गए। नए आने वाले बैटर जेसन होल्डर ने अगली दो बालों पर 2 छक्के मारे। इस तरह एक ओवर में 5 छक्के मारे गए। शिवम मावी को कुल कुल 5 छक्के पड़े।
IPL 2012
आईपीएल 2012 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच मैच चल रहा था। इस मैच में पारी के 13वें ओवर में क्रिस गेल ने राहुल शर्मा के एक ओवर में कुल 5 छक्के मारे और अपनी टीम को विजय पथ की ओर धकेल दिया।
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली और आरसीबी का ये आईपीएल रिकार्ड शायद आप न जानते हों!
IPL के सभी सीजन में टीमों द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर की पूरी लिस्ट जानिए।