Wednesday, October 30, 2024

मोबाइल नंबर पोर्ट करने से पहले आपके एरिये में BSNL या दूसरी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क है या नहीं ये पता करें।

BSNL में स्विच करने से पहले जानें ये बातें (Mobile Network Coverage in area)

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे परेशान यूजर्स अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग BSNL नेटवर्क में स्विच करने की बात कर रहे हैं। हालांकि, BSNL में स्विच करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके क्षेत्र में BSNL का नेटवर्क उपलब्ध है (Mobile Network Coverage in area) या नहीं। ऐसा न करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स

BSNL सस्ते रिचार्ज प्लान्स की पेशकश कर रहा है, जबकि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स महंगे हो गए हैं।

नुकसान का खतरा

टेलिकॉम नियमों के अनुसार, यदि आपने एक बार BSNL में स्विच कर लिया और BSNL का नेटवर्क कवरेज न होने पर आप फिर से जियो, एयरटेल या वोडाफोन-आइडिया में स्विच करना चाहेंगे, तो आपको 90 दिनों का इंतजार करना होगा।

BSNL नेटवर्क कवरेज कैसे जांचें

आप BSNL नेटवर्क कवरेज का पता ऑनलाइन nperf वेबसाइट से लगा सकते हैं। यह वेबसाइट वैश्विक मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी देती है। nperf वेबसाइट का उपयोग करके आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके क्षेत्र में BSNL का नेटवर्क कैसा है।

वेबसाइट पर मोबाइल नेटवर्क जांचने की प्रक्रिया

1. nperf वेबसाइट पर जाएं: [nperf.com](http://nperf.com)
2. My Account पर क्लिक करें: अपनी प्रोफाइल बनाएं।
3. Map ऑप्शन पर जाएं: Country और Mobile Network ऑप्शन चुनें।
4. अपनी लोकेशन सर्च करें: BSNL समेत अन्य नेटवर्क की जानकारी पाएं।

BSNL में MNP की प्रक्रिया

1. पोर्ट रिक्वेस्ट भेजें: 1900 पर ‘PORT स्पेस और 10 अंकों का मोबाइल नंबर’ लिखकर SMS भेजें।
2. BSNL सेंटर पर जाएं: आधार और अन्य विवरण के साथ पोर्ट रिक्वेस्ट पूरी करें।

MNP के नए नियम

TRAI के नए नियमों के अनुसार, किसी भी नए टेलिकॉम ऑपरेटर में शिफ्ट होने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना होगा।

इस प्रकार, BSNL में स्विच करने से पहले इन सभी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लें।


ये भी पढ़ें…

अपने मोबाइल नंबर को BSNL में कैसे पोर्ट कैसे करें?

WhatsApp channel Follow us

संबंधित पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follows us on...