शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में जीत (Team India 150 wins in T20I) हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस जीत के साथ ही भारत ने टी20I क्रिकेट में 150 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनने का गौरव प्राप्त किया।
टी20I में भारत का प्रदर्शन (Team India 150 wins in T20I)
भारत ने अब तक 230 टी20I मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिनमें से 150 मैच जीते हैं। 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच टाई रहा और 4 मुकाबले टाई ब्रेकर में जीते गए हैं। 6 मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल पाए। इस ऐतिहासिक जीत ने टीम इंडिया को क्रिकेट की दुनिया में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है।
अन्य प्रमुख टीमें
भारत के बाद सबसे ज्यादा टी20I मैच जीतने वाली टीम पाकिस्तान है, जिसने 142 मुकाबले जीते हैं। अन्य टीमों में न्यूजीलैंड (111), ऑस्ट्रेलिया (105), साउथ अफ्रीका (104) और इंग्लैंड (100) शामिल हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि भारत ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
- भारत – 150
- पाकिस्तान – 142
- न्यूजीलैंड – 111
- ऑस्ट्रेलिया – 105
- साउथ अफ्रीका – 104
- इंग्लैंड – 100
इस ऐतिहासिक जीत ने ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट का मान बढ़ाया है, बल्कि खिलाड़ियों के अद्वितीय प्रदर्शन को भी मान्यता दी है। टीम इंडिया की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है।
ये भी पढ़ें…
भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के शुुरु से लेकर अभी तक सभी कोचों की लिस्ट जानिए।