नव वर्ष की शुभकामना संदेश, नए साल की बधाई के संदेश। (New Year Wishes in Hindi)
नया साल 2024 आने वाला है। नए साल में सब अपने मित्रों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। नए साल पर नववर्ष के आगमन पर कौन-कौन से शुभकामना संदेश भेजें। यहां आपके लिए कुछ शुभकामना संदेश (New Year Wishes in Hindi) दिए जा रहे हैं। |
नए साल 2024 के आगमन पर अपने मित्रों, संबंधियों, प्रियजनों, परिवारजनों, साथियों, ऑफिस सहकर्मियों, सहपाठियों, बड़े जनों, अपने छोटों को, शुभचिंतकों आदि सभी के लिए शुभकामना संदेश भेजकर नए साल का स्वागत कीजिए…
संदेश नंबर 1
जाते-जाते यह साल कह गया महीनों से,
मैं लौट के फिर ना आऊंगा,
क्योंकि मैं भी कम नहीं हूँ हसीनों से
संदेश नंबर 2
बीत गया जो साल वह भूल जाओ,
नए लक्ष्य नई उम्मीदों को गले लगाओ,
पुराना भूल कर नए को अपनाओ
नए साल में नया करके दिखाओ
संदेश नंबर 3
नये साल में जीवन में आए नया उजाला
खुल जाए आपके भाग्य का ताला
आप पर सदा कृपा बरसाए ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला
संदेश नंबर 4
नए साल में यह दुआ है हमारी
आपको जिंदगी में मिले खुशियां सारी
ना कोई गम ना मिले न कोई बीमारी
आंगन में खुशियों की किलकारी
नये वर्ष की शुभकामनाएं
संदेश नंबर 5
नया वर्ष, नया दिन
नया सवेरा, नई किरण
नई आशाएं, नई मुस्कान
नई लक्ष्य, नई पहचान
आपको नववर्ष की शुभकामनाएं
संदेश नंबर 6
नए साल में होगी नई बात
नए साल में होगी नई मुलाकात
नए साल में नया सवेरा होगा
नए साल में उम्मीदों का नया बसेरा होगा
आपको नया साल मुबारक हो
संदेश नंबर 7
नए वर्ष में सुख समृद्धि का हो आगमन
आपके घर में भर धान्य और धन
खुश रहे आपका हर परिवारजन
आपके लिए दुआ करता है हमारा ये मन
आपको नूतन वर्ष की शुभकामनाएं
संदेश नंबर 8
भगवान से हर पल दुआ मांगू तुम्हारे वास्ते,
ये साल तुम्हारा कटे हँसते-हँसते
खुल जाए तुम्हारी खुशियों के सारे
नव वर्ष की शुभकामनाएं
संदेश नंबर 9
स्वर्णिम बने नया साल तुम्हारा
नए साल का नया संकल्प पूरा हो सारा
खुशियों से भर जाए जहाँ तुम्हारा
यही है संदेश हमको तुम्हारा
नए साल की शुभकामनाएं
संदेश नंबर 10
साल आता है, साला जाता है
इसको कौन रोक पाता है
हम तो हर साल यही दुआ करते हैं
आपको तो वो मिले जो आपका दिल चाहता है
नववर्ष शुभकामना संदेश, नववर्ष के बधाई संदेश, नया साल मुबारक, नया साल मुबारक संदेश, बधाई संदेश, शुभकामना संदेश, Happy new year wishes in Hindi, New year wishes 2024
नई पोस्ट की अपडेट पाने को Follow us on WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/Mindians.in
2024 के जनवरी माह में कौन-कौन से व्रत त्योहार और महत्वपूर्ण दिवस पड़ेंगे। पूरी सूची इस प्रकार है।