26 जुलाई से पेरिस में 33वें समर ओलंपिक की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत का 117 खिलाड़ियों का दल (Indian squad in Peris Olympic) हिस्सा लेगा। इस बार भारत की उम्मीदें ऊंची हैं और कई खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में शामिल हो रहे हैं।
महत्वपूर्ण आंकड़े (Indian squad in Peris Olympic)
कुल 117 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारतीय खिलाड़ी 95 पदकों के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
भारत 16 खेलों में हिस्सा लेगा। भारत इन 16 खेलों की 69 स्पर्धाओं में भाग लेगा।
नीरज चोपड़ा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने गोल्ड मेडल को डिफेंट करने के लिए उतरेंगे क्योंकि पिछले टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था।
अंतिम पंघाल (पुरुष रेसलिंग), मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग), तूलिका मान (जूडो), और अनुष अग्रवाल (घुड़सवारी) जो अपने अपने खेलों अकेले भाग लेने वाले खिलाड़ी हैं।
पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर) और मनु भाकर (10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल) दो स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।
पीवी सिंधु लगातार तीसरे ओलंपिक में पदक जीतने की कोशिश करेंगी। उन्होंने रियो में सिल्वर और टोक्यो में ब्रॉन्ज जीता था।
नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलिना बोरोगोहेन और पुरुष हॉकी टीम – ये पांच खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता हैं। अगर इनमें से कोई पदक जीतता है, सुशील कुमार और पीवी सिंधु के बाद दो ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
दल की सबसे युवा खिलाड़ी धिनिधी देसिंघु (14 साल) स्वीमिंग में भाग लेंगी। तो टेनिस में रोहन बोपन्ना (44 साल) दल के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं।
21 निशानेबाज भारतीय दल में शामिल हैं, और भारत पहली बार शूटिंग के सभी इवेंट्स में भाग लेगा।
हरियाणा के 28 खिलाड़ी दल का हिस्सा हैं।
भारतीय दल में कुल 29 एथलीट्स हैं।
47 महिला खिलाड़ी दल में शामिल हैं।
72 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें…
पेरिस ओलंपिक में जाने वाले पूरे भारतीय दल को जानें…
पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में भाग लेने वाले सभी देशों के नाम जानें…
India schedule in Peris Olympic 2024 – पेरिस ओलंपिक खेल 2024 में भारत का पूरा शेड्यूल जानें
सभी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन।
भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के शुुरु से लेकर अभी तक सभी कोचों की लिस्ट जानिए।
I’m extremely impressed with your writing talents as neatly as with the format for your blog. Is that this a paid subject matter or did you customize it your self? Anyway stay up the excellent high quality writing, it is rare to look a nice weblog like this one these days!