श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी मूवी स्त्री – 2 रिलीज हो चुकी है। मूवी को जबरदस्त ओपनिंग मिलेगी। मूवी कैसी है आइए इसका रिव्यू (Stree 2 Movie Review) करते हैं..
स्त्री 2 मूवी का रिव्यू – Stree 2 Movie Review
निर्देशक : अमर कौशिक
प्रोड्यूसर : दिनेश विजान
स्टारकास्ट : राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना
अवधि : 2 घंटे 27 मिनट
रेटिंग : 4/5
कहानी का नया ट्विस्ट
‘स्त्री 2’ की कहानी में इस बार स्त्री के आतंक से नहीं, बल्कि सरकटे के डर से चंदेरी गांव दहशत में है। फिल्म की शुरुआत में स्त्री की पूजा होती दिखाई देती है, लेकिन अचानक सरकटे की एंट्री से माहौल बदल जाता है। लड़कियों के गायब होने का सिलसिला शुरू होता है, जिससे गांव में एक बार फिर डर का माहौल बन जाता है। श्रद्धा कपूर, जो इस बार स्त्री के रूप में लौटती हैं, सरकटे से लड़ने की जिम्मेदारी उठाती हैं, जबकि राजकुमार राव अपने प्यार की कहानी बुनते हैं। कहानी में कई ट्विस्ट और सस्पेंस हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं।
एक्टिंग का जलवा
फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, और अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स ने बेहतरीन अदाकारी से फिल्म को जीवंत बना दिया है। इस बार श्रद्धा कपूर ज्यादा दमदार और पावरफुल नजर आई हैं, जो सरकटे से मुकाबला करती हैं। पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग फिल्म का मुख्य आकर्षण है। अभिषेक बनर्जी ने जना के किरदार में गजब का काम किया है, और अपारशक्ति खुराना ने भी अपनी आशिकी में लोगों को खूब गुदगुदाया है।
निर्देशन और तकनीकी पक्ष
अमर कौशिक ने ‘स्त्री 2’ के निर्देशन में हॉरर और कॉमेडी का शानदार तालमेल बिठाया है। फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जो आपको हंसाते भी हैं और डराते भी हैं। डायलॉग्स फनी और विजुअल इफेक्ट्स कमाल के हैं। हालांकि, फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा कमजोर लगता है, लेकिन कॉमेडी और ट्विस्ट इसकी कमी को पूरा कर देते हैं।
संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक
‘स्त्री 2’ के गाने और म्यूजिक कहानी को और भी मजेदार बनाते हैं। हॉरर सीन्स में बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल दर्शकों को डराने के लिए बखूबी किया गया है। तमन्ना भाटिया का स्पेशल सॉन्ग ‘आज का मजा आंखों से लीजिए’ और श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव का रोमांटिक ट्रैक ‘तुम्हारे थे तुम्हारे हैं…’ फिल्म की जान हैं।
फिल्म देखें या नहीं?
अगर आप ‘स्त्री’ के फैन रहे हैं, तो ‘स्त्री 2’ आपको निश्चित रूप से पसंद आएगी। इसमें कॉमेडी, हॉरर और रोमांस का परफेक्ट डोज है, जिसे आप दोस्तों या परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के दौरान देखने लायक है, और इसे वीकेंड पर एंटरटेनमेंट के लिए एक बेहतरीन ट्रीट माना जा सकता है।