70th National Film Award declared

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा रीजनल सिनेमा का छाया जलवा।

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कारों (70th National Film Award) की घोषणा हो चुकी है। इन पुरुस्कारों में क्षेत्रीय सिनेमा ने अपनी धाक जमाई है। आइए पूरी लिस्ट देखते हैंं…

भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बड़े उत्सव के रूप में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है। यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता को सम्मानित करने का सबसे प्रतिष्ठित मंच है, जो देश भर की विभिन्न भाषाओं की फिल्मों को मान्यता देता है।

प्रमुख पुरस्कार विजेता में कई नए चेहरे और पुराने दिग्गज भी

इस वर्ष के पुरस्कारों में कई नए चेहरों के साथ-साथ उद्योग के दिग्गजों को भी सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म ‘कांतारा’ के लिए दिया गया, जो उनके असाधारण प्रदर्शन का प्रमाण है। वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नित्या मेनन और मानसी पारेख ने साझा किया।

संगीत की दुनिया में ए.आर. रहमान और अरिजीत सिंह का जलवा

संगीत के क्षेत्र में, ए.आर. रहमान ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्हें ‘पीएस-1’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि संगीत और ध्वनि डिजाइन का पुरस्कार मिला। वहीं, लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के गीत ‘केसरिया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का पुरस्कार जीता।

क्षेत्रीय सिनेमा का उत्कर्ष

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा की विविधता को उजागर करते हैं। इस वर्ष, ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया, जबकि ‘कार्तिकेय 2’ और ‘केजीएफ 2’ ने क्रमशः तेलुगु और कन्नड़ श्रेणियों में शीर्ष पुरस्कार जीते।

नए प्रतिभाओं को प्रोत्साहन

पुरस्कारों ने नई प्रतिभाओं को भी पहचाना। प्रमोद कुमार को उनकी हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार मिला, जो क्षेत्रीय सिनेमा के विकास का संकेत है।

गैर-फीचर फिल्मों का सम्मान

गैर-फीचर श्रेणी में, ‘बीरुबाला’ और ‘हरगिला’ ने सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार साझा किया। यह श्रेणी दर्शाती है कि कैसे वृत्तचित्र और लघु फिल्में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उठाने में सक्षम हैं।

विजेताओं की पूरी लिस्ट (फीचर फिल्म)

बेस्ट फिल्म (मनोरंजन श्रेणी)  कांतारा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर  प्रीतम  ब्रह्मास्त्र
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड  एआर रहमान  पीएस
बेस्ट साउंड डिजाइन  एआर रहमान  पीएस
बेस्ट मेल सिंगर  अरिजीत सिंह केसरिया (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट एक्टर  ऋषभ शेट्टी  कांतारा
बेस्ट एक्ट्रेस  नित्या मेनन  तिरूचित्रमबलम
बेस्ट एक्ट्रेस  मानसी पारेख  कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस  नीना गुप्ता ऊंचाई
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर  पवन राज मल्होत्रा  फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक  दीपक दुआ
बेस्ट एनिमेशन  ब्रह्मास्त्र 1  धर्मा
बेस्ट हिंदी फिल्म  गुलमोहर
बेस्ट डायरेक्टर  सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट तेलुगु फिल्म  कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म  पीएस 1
बेस्ट कन्नड़ फिल्म  केजीएफ 2
बेस्ट फीचर फिल्म  आट्टम (मलयालम)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर  प्रमोद कुमार  फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन  केजीएफ 2
बेस्ट डायलॉग्स  गुलमोहर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी  पीएस 1 1

विजेताओं की पूरी लिस्ट (नॉन फीचर फिल्म)

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म  बीरुबाला, हरगिला (असम)
बेस्ट स्क्रिप्ट  कौशिक सरकार (मोनो नो अवेयर)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन  विशाल भारद्वाज (फुर्सत हिंदी)
बेस्ट डायरेक्शन – मैरियम चैंडी  फॉर्म दे शेडो
बेस्ट शॉर्ट फिल्म  औन्येता (असम)
बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू  ऑन द ब्रिंक सीजन 2 – गरियाल
बेस्ट डॉक्युमेंट्री  मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)


Read more…

Kangana Ranaut Emergency trailer – कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, 6 सितंबर को होगी फिल्म रिलीज

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *