निम्नलिखित पंक्तियों में उद्धृत रस पहचानकर उसका नाम लिखिए। ‘जसोदा हरि पालनैं झुलावै। हलरावै, दुलरावै मल्हावै, जोइ-जोइ कछु गावै॥।’
निम्नलिखित संयुक्त वाक्यों से सरल वाक्य बनाइए- (क) हमने खाना खाया और यात्रा के लिए निकल पड़े। ख) मुझे प्रथम आना था इसलिए मैंने परिश्रम किया। (ग) अध्यापक जी आएँगे और हमें पाठ पढ़ाएँगे। अध्य (घ) नेहा को गरमी लग रही थी इसलिए वह गंगा नहाने ग ङ) तेज़ सरदी थी इसलिए मैंने कोट पहन लिया।
निम्नलिखित वाक्यों से करण कारक प्रयुक्त वाला वाक्य चुनकर लिखो क) मोहन घर से बाहर गया ग) लोग पेंड़ से चिपक गए । – ख) विनोद ने सुरेश से पुस्तक लिया । घ) आकाश अच्छी तरह से दिख रहा था । ii) ‘मेरी तो समझ में नहीं आ रहा है।’ वाक्य में कौन-सा कारक है ? क) कर्ता कारक ग) अपादान कारक ख) संप्रदान कारक घ) अधिकरण कारक iii) पनवेल मुंबई…. पास है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक से कीजिए- ख) से क) ने ग) में घ) के
(क) ‘बद’ उपसर्ग का प्रयोग कर एक शब्द की रचना कीजिए । (ख) ‘अत्यधिक’ शब्द में से उपसर्ग अलग कीजिए। (ग) ‘शैक्षिक’ शब्द में से मूल शब्द एवं प्रत्यय को अलग कीजिए। (घ) ‘त्व’ प्रत्यय का प्रयोग करके शब्द रचना कीजिए (ङ) ‘परिस्थिति’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग को पृथक करें।
संज्ञा उपवाक्य है- (क) माँ ने कहा कि बेटा कभी झूठ मत बोलना (ख) जब सूर्य निकला तब मैं सो रहा था। न (ग) मैंने तुम्हें बुलाया तुम नहीं आए। (घ) आज वर्षा होगी।