अपनी नानी माँ या दादी माँ को पत्र लिखकर सूचित करें कि इन गर्मी की छुट्टियों में आप उनके पास आ रहे हैं।
‘अवंतिका अकैडमी’, पंचवटी, नासिक द्वारा आयोजित कश्मीर पर्यटन में सम्मिलित होने हेतु दिलीप/दीपा कुलकर्णी, शिवाजी रोड,पुणे डांस 4000005 पिताजी के नाम पत्र लिखता/लिखती है।
आप पावनी है। आप छुट्टियों में गुजरात घूमने का कार्यक्रम बना रही हैं। सरदार पटेल की प्रतिमा भी देखना चाहती है। आपने जो कार्यक्रम बनाया है, उसमें क्या सुधार हो सकता है। अपने चचेरे भाई को लगभग 100 शब्दो में पत्र लिखिए।
(i) आपका छोटा भाई छात्रावास में रहकर खुश नहीं है क्योंकि अभी तक वह कोई दोस्त नहीं बना पाया है। अपने भाई को पत्र लिखकर कुछ सलाह दीजिए ताकि वह मित्र बना सके।
ऑनलाइन शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों की घटती शारीरिक गतिविधियो की समस्या पर चिंता प्रकट करते हुए भारत सरकार के शिक्षा मत्रालय के सचिव को पत्र लिखिए।
आपके विद्यालय में शिक्षक दिवस अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में सब कुछ नया जैसा हुआ इसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।
दर्शन/दर्शना दलाल, शंकर शेठ मार्ग, गिरगाँव से अपने चाचा रमेश दलाल, गांधी कॉलनी, गांधीनगर को अपने वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आमंत्रित करता/करती है। पत्र लेखन।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर सुनीता / सुनील पाटील, शिवकृपा अपार्टमेंट, शास्त्री रोड, जलगाँव से अपने जीवन लक्ष्य के बारे में अपनी सहेली/ मित्र को आजादनगर, राजगुरु नगर को पत्र लिखती / लिखता है।
आपने पिताजी भारतीय सेना में कार्यरत है वह आपके जन्मदिन पर नहीं आ सके। आपको दुख तो हुआ परंतु आप तो उन पर गर्व भी होता है अपनी भावनाओं को व्यक्त करने हुए अपने पिताजी को पत्र लिखें ?
Apne mitra ko uske dadi ji ke dehant par santvana dete hue patra likhiye (अपने मित्र को उसके दादी जी के देहांत पर सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए)
Aapki videshi mitran ne aapki location ke bare mein poochha hai apni ruchi batate hue apne mitra ko patra likhiye (आपकी विदेशी मित्र ने आपकी लोकेशन के बारे में पूछा है अपनी रुची बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए )
आपके पिता जी ने सपरिवार कश्मीर घुमाने ले जाने की योजना बनाई है। अपने मित्र को सूचित करो कि यदि वह भी तुम्हारे साथ चले तो आरक्षण करा लें ।
Apne mitra ke raste football team mein chayan hone par badhai patra likhen (अपने मित्र के राष्ट्र फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई पत्र लिखे)
अनिल/अनिता पाटील, गणेश नगर, सोलापुर से अपने मित्र/ सहेली समीर/ समीरा जमादार, बुधवार पेठ, सांगली को छुट्टियों में अपने घर आमंत्रित करने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।
Apnne mitr ko varshik patrika men rachna ke prakashan ki badhai dete hue patra likiya (अपने मित्र को वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए)
आपके मित्र की दीदी का विवाह था। परीक्षाएँ निकट होने के कारण आप उस विवाह में सम्मिलित न हो पाए। इस संदर्भ में क्षमायाचना करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
Apne mitra ke raste football team mein chayan hone par badhai patra likhen (अपने मित्र को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई पत्र लिखें ।)
Aapke janamdin par aapke mama ji aapko ek sundar uphar bheja hai es uphar ke liye dhnyvad dete hoe 80-100 shbdo me ek patra likheye (आपके जन्मदिन पर आपके मामा जी आपको एक सुन्दर उपहार भेजा है इसे उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए 80-100 में एक पत्र लिखिए)
Mitra ke ghar chori ki khabar sunkar mitra ko dukh bhara patra (मित्र के घर चोरी की खबर सुनकर मित्र को दुःख भरा पत्र)
पत्रलेखन अनौपचारिक पत्र २०, सुभाषनगर, आंबिवली से आर्थन / आर्या परांजपे अपने मित्र / सहेली महेश / महिमा पाटील, 12, | शुक्रवार पेठ, कोल्हापूर को पत्र लिखकर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने के लिए बधाई देते हुए पत्र लिखता / लिखती है।
5 53. 21, सरस्वती सदन, दरियापुर, अहमदाबाद – 380001 से सलीम शेख, ‘कौमी एकता’ पर अपने विचार, सूरत- निवासी अपने मित्र महेन्द्र पटेल के नाम लिख भेजता है।
‘मोटर साइकिल सुविधा के लिए है – तेज चलाने या करतब दिखाने के लिए नहीं।’ यह समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।
आप श्रेयस राजपूत/श्रेयसी सिंह हैं। आप छात्रावास में रहते हैं। आपको पिता जी से पता चला है कि आपकी माता जी पूरे परिवार का तो ध्यान रखती हैं, किंतु अपने स्वास्थ्य की अकसर अनदेखी करती हैं। माता जी को समझाते हुए लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
रचित आपका मित्र है और उसने राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है, उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन कीजिए। मनस्वी/महेश पाटील, दिव्यकांती, गांधीचौक, सुभाषनगर, औरंगाबाद से हायस्कूल की परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देते हुए अपने मित्र अनिल/अबधा सावंत को पत्र लिखता/लिखती है।
आपके चाचा जी लोकसभा चुनाव जीत गये हैं। मतदाताओं की अपेक्षाओं में खरे उतरने की कामना करते हुये उन्हें बधाई पत्र लिखिये।