उचित क्रिया लगाकर बने वाक्य
(क) बादल ज़ोर-ज़ोर से_____ रहे हैं।
— बादल ज़ोर-ज़ोर से गरज रहे हैं।
(ग) बच्चा___ लगा।
— बच्चा रोने लगा
(ङ) अध्यापक विद्यार्थी से पाठ_____रहे हैं।
— अध्यापक विद्यार्थी से पाठ पूछ रहे हैं।
(ख) चोर पुलिस के द्वारा______गया।
— चोर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।
(घ) राधा कपड़े ____रही है। ।
— राधा कपड़े धो रही है।
ये भी देखें
नेहा कुर्सी पर बैठी है, क्रिया का भेद बताइए।
छोटे भाई को धूम्रपान की हानियों का वर्णन करते हुए पत्र लिखो।