अपनी दादीजी को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए एक पत्र लिखे।​

अनौपचारिक पत्र

दादीजी को स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए पत्र

 

दिनाँक : 24 फरवरी 2023

 

आदरणीय दादी जी,
सादर चरण स्पर्श

मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि आपका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। दादीजी, मुझे कुछ दिनों से आपकी बहुत याद आ रही थी और आपके स्वास्थ्य की चिंता हो रही थी। पिताजी से पता चला था कि कुछ दिनों से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसीलिए मैं आपके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहता था।

दादीजी, आप कैसी हो? आपके स्वास्थ के क्या हाल-चाल हैं? आप अपनी दवा समय पर ले रही हो? दादी जी, आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखो और अधिक से अधिक आराम करो। अभी बेहद ठंड पड़ रही है, इसलिए आप अधिकतर अपने कमरे में ही रहा करो। ज्यादा बाहर मत निकला करो। आप नियमित रूप से समय पर दवाई लेते रहना तथा डॉक्टर को अपना चेकअप कराते रहना। मुझे विश्वास है कि चाचा चाची आपकी भरपूर देखभाल कर रहे होंगे। यदि आपको देखभाल संबंधी कोई परेशानी हो रही हो, तो आप हमारे यहाँ चली आना। अभी मेरे स्कूल चल रहे हैं, स्कूल की छुट्टियां होते ही मैं आपसे मिलने आऊंगा।

आपका प्यारा पोता,

व्योम

 


ये पत्र भी देखें…

दादा जी को अपने लक्ष्य के बारे मे बताते हुए पत्र लिखिए।

अपने दादा-दादी को सर्दी की छुट्टियों में अपने घर आने का आमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए ।

बढ़ती ठंड से बचने के लिए उपाय बताते हुए दादी माँ को पत्र लिखिए ।

नाना/नानी या दादा/दादी के साथ बिताई एक दिन की दिनचर्या को कम से कम 70-80 शब्दों में लिखें ।

अपने विचार लिखिए कि दादी-नानी के किस्से हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण योगदान हैं?​

Leave a Comment