नारी शक्ति पर संवाद लिखें (पाँच लड़कियों के बीच)।

संवाद लेखन

नारी शक्ति पर संवाद

(नारी शक्ति पर 5 लड़कियों के बीच संवाद हो रहा है। 5 लड़कियां हैं, समीक्षा, गरिमा, विनीता, पूजा, कामिनी)

समीक्षा : लड़कियों तुम जानती हो। आज नारी शक्ति का जमाना है, यानी आज हमारा जमाना है।
गरिमा : हाँ हम जानते हैं। यह हमारा समय है, आज हम किसी से कम नहीं।
पूजा : तुम सही कह रही हो, हम किसी से कम नहीं। हम लड़कियां किसी से पीछे नहीं। हम हर क्षेत्र में लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
समीक्षा : विनीता और कामिनी, तुम लोग चुप क्यों हो? तुम्हारा इस बारे में क्या ख्याल है?
विनीता : तुमने हमारे मन की बातें ही कह ही दीं, इसलिए हमें कुछ कहने की जरूरत ही नहीं पड़ी। हमारा भी तुम्हारे जैसा ही सोचना है।
कामिनी : हाँ, बिल्कुल मेरी भी यही राय है।
समीक्षा : कामिनी तुम बताओ कि तुम क्या बनना चाहती हो?
कामिनी : मैं एयरफोर्स में जाना चाहती हूँ, इसलिए पायलट बनने के लिए एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी ले लिया है और एग्जाम की तैयारी कर रही हूँ।
समीक्षा : यह तो बहुत अच्छी बात हुई और पूजा तुम?
पूजा : मैं पत्रकार बनना चाहती हूँ। आजकल मैं जर्नलिज्म का कोर्स कर रही हूँ। मैं किसी न्यूज़ चैनल को ज्वाइन करना चाहती हूँ। मुझे ग्राउंड पर जाकर जनता के बीच, जनता के बारे में रिपोर्टिंग करना बहुत अच्छा लगता है।
समीक्षा : वाह! तुम्हारी सोच तो बिल्कुल दुरुस्त है और गरिमा, विनीता तुम दोनों क्या बनना चाहती हो?
गरिमा : मुझे तो टेक्निकल क्षेत्र में बहुत रुचि है। मैंने आईटी में अपना करियर बनाने का निश्चय कर लिया है। मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनूंगी। मैं इंजीनियरिंग के एग्जाम की तैयारी कर रही हूँ।
विनीता : मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ। मैं डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हूँ। मैं डॉक्टर बनकर किसी ऐसे क्षेत्र में काम करना चाहती हूँ, जहाँ पर डॉक्टरों की कमी है। जैसे किसी दूरदराज के इलाके का ग्रामीण क्षेत्र।
समीक्षा : वाह! हमारे विचार बहुत सुंदर हैं।
विनीता : लेकिन तुमने नहीं बताया कि तुम क्या बनना चाहती हो?
समीक्षा : मैं एक मॉडल बनना चाहती हूँ। मॉडल बनने के बाद में अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हूँ। देखते हैं, आगे क्या होता है? इस क्षेत्र में संघर्ष बहुत है, लेकिन मुझे संघर्ष बहुत पसंद है, क्योंकि हम नारी शक्ति हैं। हम किसी से कम नहीं हम पाँचों अपने-अपने करियर में सफलता प्राप्त करके दिखा देंगे कि नारी शक्ति किसी से कम नही है।
सभी लड़कियाँ एक साथ : हाँ हम नारी की शक्ति दिखा देंगे।

 


ये संवाद भी देखें

‘पानी की बचत,’ इस विषय पर दो दोस्तों के बीच बातचीत का संवाद लिखें।

लड़के और चॉकलेट के बीच संवाद लिखें।

अगर चिड़ियाँ और तितलियाँ बोल पातीं तो आपस में क्या बात करती — संवाद रूप में

दो बच्चों के बीच वृक्ष बचाओ अभियान के भारे मे हुई बातचीत को संवाद लेखन रूप में लिखिए ​

सैनिक संवाद सीमा के बीच हुए बातचीत को रूप में लिखिए

Leave a Comment