सुमन/सुमंत राजे, प्रभात रोड, औरंगाबाद से मा. व्यवस्थापक, अजब बुक डिपो, नाशिक को पत्र लिखकर शालोपयोगी साहित्य की मांग करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।

औपचारिक पत्र

शालापयोगी साहित्य की मांग करते हुए प्रकाशक को पत्र

 

दिनाँक : 22 फरवरी 2023

प्रेषिका : सुमन राजे,
प्रभात रोड, औरंगाबाद

सेवा में,
व्यवस्थापक महोदय,
अजंता बुक डिपो,
नाशिक।

माननीय व्यवस्थापक महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं सुमन राजे, कक्षा 10 की छात्रा हूँ। मुझे अपनी कक्षा 10 की अध्ययन हेतु कुछ विषयों से संबंधित पुस्तकों की आवश्यकता है। मुझे इतिहास, भूगोल, विज्ञान और हिंदी विषय की कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है। पुस्तकों की सूची पत्र के साथ संलग्न है। सभी पुस्तकों के मूल्य सहित अग्रिम धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट मैं पत्र के साथ भेज रही हूँ। कृपया संलग्न सूची में उल्लेखित सारी पुस्तकें शीघ्र से शीघ्र मुझे  भिजवाने की व्यवस्था करें। मेरा पता पत्र के अंत में दिया गया है।
धन्यवाद,

भवदीया,
सुमन राजे,
307/11,
प्रभात रोड, औरंगाबाद ।

संलग्न : पुस्तकों की सूची एवम् धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट


ये भी देखें…

पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र।

पत्र लेखन : शारद / शारदा इंगले, तुकाई सदन, तिलक नगर, चालीसगाँव से व्यवस्थापक , मनुश्री पुस्तक भंडार , महात्मा नगर , जलगांव को हिंदी की निम्नलिखित पुस्तकें मंगवाने के लिए पत्र लिखता / लिखती है पुस्तकों के नाम :-1 ) गोदान ———प्रेमचंद 2 ) पिंजर ———अमृता प्रीतम।

सुरेश/सुरेखा पाटील 75 हिंगोली से , व्यवस्थापक , निकिता पब्लिकेशन लातूर एमआयडीसी 413512 को पुस्तक की मांग करते हुए पत्र लिखता / लिखती है

पत्रकार कॉलनी अकोला से शैलेश / शैलजा अग्रवाल विभागीय सचिव उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल नागपूर के नाम माध्यमिक शालांत परीक्षा के अंक पत्र की प्रतिलिपी प्रेषित करने के लिए प्रार्थना करती है। ​

Leave a Comment