संवाद लेखन
पानी की बचत पर दो दोस्तों के बीच बातचीत
(देवाशीष अभिनव के घर में अंदर आते हुए अभिनव को देखकर बोला)
देवाशीष : हाय, अभिनव! कैसे हो? (फिर अचानक कुछ देखकर) ये क्या? नल खुला है, पानी बह रहा है और तुम सामने शीशे में देख रहे हो।
अभिनव : बस मैं अभी बंद करने वाला ही था।
देवाशीष : यह अच्छी बात नहीं है। पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए।
अभिनव : सॉरी दोस्त, मैं नल बंद करना भूल गया।
देवाशीष : कोई बात नहीं आगे से ध्यान रखना। तुम जानते हो यह बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह टूथब्रश करते समय अथवा शेविंग आदि बनाते समय अपना कार्य करते रहते हैं और नल खुला छोड़ देते हैं, जिससे पानी व्यर्थ में बहता रहता है। हमें पानी की बचत करना सीखना चाहिए।
अभिनव : यह बात तुम सही कह रहे हो। पानी बहुत मूल्यवान है। हम सभी को पानी की बचत के बारे में सोचना चाहिए। मुझसे आज गलती हो गई।
देवाशीष : हम लोगों को आसानी से पानी मिल जाता है। लेकिन सोचो, इस दुनिया में बहुत सी जगह ऐसी हैं, जहाँ पर पानी की एक बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ता है। एक बाल्टी पानी लाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। नहाने के पानी की तो बात छोड़ो, पीने का पानी तक ढंग से नहीं मिल पाता।
अभिनव : इस बारे में मैंने काफी सुना पढ़ा है। हम सब को पानी की कदर करनी चाहिए। पानी की बचत करे ही हम इस धरती पर पानी के संकट को दूर कर सकते हैं। पानी को बर्बाद करके हम न केवल अपना नुकसान करते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी संकट पैदा कर रहे हैं।
देवाशीष : पृथ्वी पर जल संकट निरंतर बढ़ता जा रहा है। जल के प्राकृतिक स्रोत सूखते जा रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यदि हम पानी की बचत करना नहीं सीखेंगे तो हमारे लिए आगे बेहद मुश्किल हालात पैदा हो जाएंगे।
अभिनव : तुम सही कह रहे हो। मैं आज से तुम्हें वादा करता हूं कि मैं पानी व्यर्थ नहीं करूंगा और पानी की बचत करने के सारे संभव प्रयास करूंगा।
देवाशीष : तुमने बहुत अच्छी बात कही। तुम एक समझदार लड़के हो तो जल्दी ही सारी बात समझ गए।
अभिनव : धन्यवाद दोस्त, मुझे सही बात बताने के लिए।
ये भी देखें…
लड़के और चॉकलेट के बीच संवाद लिखें।
संवाद लेखन : शिक्षा के बारे में मित्र से चर्चा।
प्रातः कालीन सैर को लेकर दो मित्रों के मध्य संवाद लिखें।
ज्यादा चाकलेट नहीं खानी चाहिए इस विषय पर दो मित्रों के बीच का संवाद लिखिए।
Hira moti ki mitarata par samvad (हीरा मोती की मित्रता पर संवाद)