संवाद लेखन
लड़के और चॉकलेट के बीच संवाद
लड़का : अहा चॉकलेट! तुम मुझे सबसे अच्छी लगती हो। तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो। तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता।
चॉकलेट : धन्यवाद दोस्त, लेकिन मैं तुम्हें सावधान करना चाहती हूँ।
लड़का : कैसी सावधानी?
चॉकलेट : तुम मुझे इतना पसंद करते हो मेरे लिए अच्छी बात है। मुझे बड़ी खुशी हुई। लेकिन तुम जानते हो अति किसी भी चीज की बुरी होती है। तुम मुझसे बहुत अधिक में रहोगे तो तुम्हारा ही नुकसान होगा।
लड़का : कैसे?
चॉकलेट : तुम मुझे बहुत अधिक मत खाया करो। मैं देख रही हूं कि तुम मुझे बहुत अधिक पसंद करने लगे हो। हर समय चॉकलेट ही मांगते हो। तुम अपने सारे पॉकेट मनी चॉकलेट खरीदने और खाने में खर्च कर देते हो। इससे तुम्हारी सेहत को नुकसान पहुंच रहा है। तुम मोटे होते जा रहे हो और तुम्हारे दाँत भी खराब हो रहे हैं।
लड़का : तुम ऐसा क्यों कह रही हो?
चॉकलेट : मैं तुम्हारे शरीर में आए परिवर्तन को देख रही हूँ, इसलिए ऐसा कह रही हूँ। क्योंकि तुम मुझे अपना अच्छा दोस्त मानते हो, इसलिए मैं तुम्हें अच्छे दोस्त का फर्ज निभाते हुए सावधान करना चाहती हूँ। तुम जानते हो कि मेरे को बनाने की प्रक्रिया में कई तरह के केमिकल तथा शुगर वगैरह का अधिक इस्तेमाल किया जाता है।
लड़का : अच्छा।
चॉकलेट : हाँ, तुम मेरा सेवन बहुत अधिक करोगे तो तुम जरूरत से अधिक कैलोरी लेते जाओगे और तुम मोटे होते जाओगे। तुम्हारे दाँतों पर भी बुरा असर पड़ेगा। तुम मुझे एक सीमित मात्रा में खाओ। इससे मैं तुम्हें हमेशा अच्छी लगूंगी और तुम्हारी सेहत और दाँत भी खराब नहीं होंगे। तुम्हें मेरी बात माननी होगी।
लड़का : ठीक है, तुम्हारी सलाह के लिए धन्यवाद। आज से मैं स्वयं को कंट्रोल में रखकर सीमित मात्रा में चॉकलेट खाया करूंगा।
चॉकलेट : दैट्स ए गुड बॉय।
ये संवाद भी देखें…
संवाद लेखन : शिक्षा के बारें में मित्र से चर्चा।
ज्यादा चाकलेट नहीं खानी चाहिए इस विषय पर दो मित्रों के बीच का संवाद लिखिए।
अगर चिड़ियाँ और तितलियाँ बोल पातीं तो आपस में क्या बात करती — संवाद रूप में
सब्जी बेचने वाले भैया के दो बच्चों को आप पढ़ाना चाहते हैं। उससे बात कीजिए। संवाद लेखन
परिश्रम का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद