खाली हाथ विदा किये जाने पर सुदामा को पत्नी पर झुंझलाहट क्यों आई? ​

खाली हाथ विदा किए जाने पर सुदामा को पत्नी पर झुंझलाहट इसलिए आई क्योंकि सुदामा श्रीकृष्ण के पास कुछ मांगने के लिए जाना नहीं चाहते थे, किंतु उनकी पत्नी ने ही उन्हें दवाब डालकर श्रीकृष्ण के पास कुछ सहायता मांगने के लिए भेजा था। श्रीकृष्ण के पास भेजते समय कहीं से कुछ चावल मांगकर लेकर आई और भेंट करने के लिए दिए।

श्रीकृष्ण ने सुदामा का आतिथ्य सत्कार को खूब किया लेकिन उन्हें विदा करते समय उन्हे कुछ नही दिया और उन्हें खाली हाथ नही भेजा। तब वह श्रीकृष्ण के व्यवहार से खींच रहे थे। उन्हें अपनी पत्नी पर भी झुंझलाहट हो रही थी कि वे श्रीकृष्ण के पास कुछ मांगने के लिए जाना ही नहीं चाहते थे, उनकी पत्नी ने श्रीकृष्ण के पास जाने उनके ऊपर दवाब क्यों डाला? वह इस बात का भी अफसोस कर रहे थे कि मांगे हुए चावल भी हाथ से गए और श्रीकृष्ण से कुछ भी मिला भी नही।

 


ये भी जानें…

मीरा ने गोविंद को मोल ले लिया। कैसे ?

मीरा श्रीकृष्ण को पाने के लिए क्या-क्या कार्य करने को तैयार हैं?

गोपियाँ श्रीकृष्ण की बाँसुरी क्यों छिपा लेती हैं?

सूरदास ने कृष्ण की किस रूप में भक्ति की है?

कविता में ‘वैसोई’ शब्द क्या संकेत करता है ?

Leave a Comment