कोरोना में लॉकडाउन पर अनुच्छेद

अनुच्छेद

कोरोना में लॉकडाउन

कोरोना में लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया । लॉकडाउन के समय में हमें समय और अपने जीवन की कीमत को समझा । लॉकडाउन ने हमें सिखाया कि हम कम जरूरतों में भी अपना जीवन आसानी से व्यतीत कर सकते है ।

कोरोना महामारी ने हम सब के जीवन को झिंझोड़ कर दिया था । सब के जीवन में बहुत दुःख आए । पर एक बात है जो हमें सिखा के गया कि जीवन में हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए । लॉकडाउन में हम आत्मनिर्भर बनना सीख गए । लॉकडाउन ने हमें नियम और सफाई में रहना सिखा दिया ।

कोरोना के आपसी संबंधों में बढ़ रही दूरी को कम किया। पहले जो लोग अपने परिवार को आदि को काम-काज की वजह से समय नही दे पाते थे वो अपने परिवार को समय दे पाये इससे रिश्तों में मजबूती आई और लोग अपने परिवार का महत्व समझने लगे।


ये भी देखें…

सबै दिन होत न एक समान पर अनुच्छेद लेखन।

‘सरकार को भिखारियों के पुनर्वास के लिए प्रयत्न करना चाहिए’ इस विषय पर अनुच्छेद लिखिए।​

फौजी की मां अनुच्छेद 120 वर्ड (शब्द)में

जब हम पिकनिक पर गए अनुच्छेद लिखिए।

“नववर्ष में मेरा संकल्प “अनुच्छेद लिखिए |

Partner website…

miniwebsansar.com

Leave a Comment