‘मनुष्यता’ पाठ के आधार पर अगर कहें तो उदार व्यक्ति की पहचान करने के लिए कवि ने कुछ लक्षण बताएं है जो कि इस प्रकार हैं…
- उदार व्यक्ति स्वभाव का सदैव विनम्र होता है, वह हर किसी से प्रेम एवं सद्भाव से बात करता है।
- जो व्यक्ति उदार होता है. वह हर किसी के प्रति स्नेह की भावना रखता है।
- उदार व्यक्ति के अंदर स्वार्थ की जगह परमार्थ की भावना होती है। अर्थात व्यक्ति स्वयं के हित से अधिक दूसरों के हित की चिंता करता है।
- उदार व्यक्ति किसी से ऊंच-नीच, जात-पात, धर्म, अमीर-गरीबी आदि के आधार पर भेद नहीं करता और सभी के साथ समान रूप से आत्मीयता से पेश आता है।
- विनम्रता, शिष्टाचार, मृदुभाषी होना उदार व्यक्ति की पहचान है।
‘मनुष्यता’ इस पूरे पाठ के प्रश्न…
मनुष्यता : मैथिलीशरण गुप्त (कक्षा-10 पाठ-4 हिंदी स्पर्श 2)
संबंधित कुछ प्रश्न…
‘मनुष्यता’ कविता के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहता है?
कवि ने दधीचि कर्ण, आदि महान व्यक्तियों का उदाहरण देकर मनुष्यता के लिए क्या संदेश दिया है?