प्रातः कालीन सैर को लेकर दो मित्रों के मध्य संवाद लिखें।

संवाद लेखन

प्रातः कालीन सैर को लेकर दो मित्रों के मध्य संवाद

मित्र 1 : मोहन आज कक्षा में प्रातः कालीन सैर के लाभ के बारे में बहुत अच्छा बताया ।
मित्र 2 : हाँ, बहुत मज़ा आया ।
मित्र 1 : मैं सोच रहा हूँ, हम भी प्रातः कालीन सैर के लिए जाया करेंगे ।
मित्र 2 : ठीक है, हम दोनों जल्दी सुबह उठ जाया करेंगे और सैर पर जाएंगे ।
मित्र 1 : ठीक है, पक्का ऐसे साथ होगा तो मज़ा आएगा ।
मित्र 2 : प्रातः कालीन सैर करने से हम कभी भी बीमार नहीं होते है ।
मित्र 1 : हमारा सारा दिन बहुत अच्छा जाता है । हम सारा दिन फ्रेश महसूस करते है ।
मित्र 2 : हमारी मास पेशियाँ भी मजबूत रहती है ।
मित्र 1 : मोहन कल पक्का सुबह 5 बजे मुझे गली के बाहर मिल जाना ।
मित्र 2 : ठीक है।


ये भी देखें…

ज्यादा चाकलेट नहीं खानी चाहिए इस विषय पर दो मित्रों के बीच का संवाद लिखिए।

अगर चिड़ियाँ और तितलियाँ बोल पातीं तो आपस में क्या बात करती — संवाद रूप में

Hira moti ki mitarata par samvad (हीरा मोती की मित्रता पर संवाद)

(ख) कोविड टीकाकरण के विषय में चर्चा करते हुए दो बच्चों के मध्य संवाद लिखिए।

पर्वतीय स्थल पर जाने की तैयारी को लेकर माता और पुत्री के मध्य हुए संवाद को लिखिए ।

Partner website…

miniwebsansar.com

Leave a Comment