औपचारिक पत्र
पुस्तकें मंगाने के लिए पत्र
दिनाँक : 18 फरवरी 2023
प्रेषिका : शारदा इंगले,
तुकाई सदन,
तिलक नगर चालीस गांव,
सेवा में,
व्यवस्थापक महोदय,
मनुश्री पुस्तक भंडार,
महात्मा नगर,जलगाँव ।
विषय : पुस्तकें मंगवाने के लिए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम शारदा इंगले है। मुझे अपने पुस्तकालय के लिए आपके स्टोर से कुछ पुस्तकें चाहिए। मुझे आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें उपरोक्त लिखित पते पर शीघ्रातिशीघ्र भेजने का कष्ट करें । मैं पत्र के साथ 1500 रुपए अग्रिम राशि भेज रही हूँ ।
स्मरण रहे की सभी पुस्तकें ठीक स्थिति में होनी चाहिए । पुस्तकों के नाम निम्नलिखित हैं…
- गोदान (लेखक – प्रेमचंद)
- पिंजर (लेखिका – अमृता प्रीतम)
धन्यवाद सहित,
भवदीय,
शारदा इंगले ।
ये भी देखें…
गोयल प्रकाशन के अध्यक्ष को मेल द्वारा गलत पुस्तकें भेजने की जानकारी देते हुए ई-मेल लिखिए।
पत्रलेखन क्र 5 424117 व्यवस्थान सरस्वती पुस्तक भंडार चालीस गाँव को शनिवार पेठ पुणे लिखता है
Partner website…