अनौपचारिक पत्र लेखन
धूम्रपान की हानियों का वर्णन करते हुए छोटे भाई को पत्र
दिनांक-16-02-2023,
प्रिय छोटे भाई रोहित
आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे । आज मैं तुम्हें बहुत जरूरी बात समझाने के लिए पत्र लिख रहा हूँ । तुम अब छात्रावास में रहते हो, तुम्हें अच्छी संगत में रहना है । मुझे पता चला है कि तुम्हारे कि तुम्हारे दोस्त धूम्रपान करते है, तुम्हें उनसे दूर रहना होगा। धूम्रपान करना बहुत बुरी आदत होती है। धूम्रपान करने से हमारी जान जा सकती है। धूम्रपान करने से हमारे फेफड़े खराब हो जाते है और हमें कैंसर हो जाता है।
यह हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है । तुम्हें यह सब नहीं करना है । तुम्हें अच्छे से पढ़ाई करनी है । पढ़ाई के अलावा किसी बुरी संगत नहीं पड़ना है । आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को समझोगे और कोई बुरा काम नहीं करोगे जिससे तुम्हारा जीवन खराब हो ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
आदित्य ।
Partner website…
ये भी देखें…
बिजली बचाने के लाभ बताते हुए अपने छोटे भाई को 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए
विद्यालय का मुख्य छात्र बनने की सूचना देते हुए अपने चचेरे भाई को पत्र लिखिए।
छात्रावास में रहने वाले छोटे भाई को सोच समझकर मित्रों का चुनाव करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।
अपने छोटे भाई कुसंगति की हानियाँ बताकर अच्छी संगति में रहने के लिए प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए ।