ईमेल लेखन
बैंक प्रबंधक को ईमेल
To : [email protected]
from : [email protected]
Subject : बैंक राशि प्राप्त होने के संबंध में।
दिनांक : 15-02-2023
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम रोहन शर्मा है । मैं आपके बैंक में पिछले 5 वर्ष से खाता धारक हूं । मेरा खाता संख्या (123456789) है । मेरे पिता जी ने मेरे खाते में ₹ 2000 का चेक दिनांक 01 फरवरी 2023 में जमा कराया था किंतु आज 15 दिन हो जाने पर भी 2000/- की जमाने राशि मेरे अकाउंट में जमा नहीं हो पाई है ।
मैं आपकी बैंक शाखा में कई बार अधिकारी से मिला हूँ किंतु अधिकारी कोई संतुष्टि जनक उत्तर नहीं दे रहे हैं । अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि उपरोक्त समस्या पर विचार कर जल्द से जल्द कार्यवाही करें ।
धन्यवाद सहित ।
निवेदक,
रोहन शर्मा ।
ये भी देखें
अपने मित्र को वार्षिक परीक्षा के पाठ्यक्रम से अवगत कराते हुए एक ईमेल पत्र लिखिए।
School ki chhutti ke avikash ke liye email lekhan class 9 स्कूल की छुट्टी के अवकाश के लिए ई-मेल लेखन
(ई-मेल लेखन : BSNL को अपने खराब टेलीफोन की मरम्मत के लिए एक ई-पत्र लिखिए ।)