आपके पिता जी ने आपके खाते में 2000 रु० का चेक जमा किया था, पर अभी तक राशि आपके खाते में नहीं आई। इस संबंध में शिकायत करते हुए बैंक प्रबंधक को एक ई-मेल लिखिए।​

ईमेल लेखन

बैंक प्रबंधक को ईमेल

 

To : [email protected]
from : [email protected]
Subject : बैंक राशि प्राप्त होने के संबंध में।
दिनांक : 15-02-2023

महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम रोहन शर्मा है । मैं आपके बैंक में पिछले 5 वर्ष से खाता धारक हूं । मेरा खाता संख्या (123456789) है । मेरे पिता जी ने मेरे खाते में ₹ 2000 का चेक दिनांक 01 फरवरी 2023 में जमा कराया था किंतु आज 15 दिन हो जाने पर भी 2000/- की जमाने राशि मेरे अकाउंट में जमा नहीं हो पाई है ।

मैं आपकी बैंक शाखा में कई बार अधिकारी से मिला हूँ किंतु अधिकारी कोई संतुष्टि जनक उत्तर नहीं दे रहे हैं । अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि उपरोक्त समस्या पर विचार कर जल्द से जल्द कार्यवाही करें ।
धन्यवाद सहित ।

निवेदक,
रोहन शर्मा ।


ये भी देखें

अपने मित्र को वार्षिक परीक्षा के पाठ्यक्रम से अवगत कराते हुए एक ईमेल पत्र लिखिए​।

School ki chhutti ke avikash ke liye email lekhan class 9  स्कूल की छुट्टी के अवकाश के लिए ई-मेल लेखन  

(ई-मेल लेखन : BSNL को अपने खराब टेलीफोन की मरम्मत के लिए एक ई-पत्र लिखिए ।)​

आप रजत/रजनी हैं l दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी की आरक्षित सीट को ख़ारिज करवाने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र के अधिकारी को ई-मेल लिखिए

आप मानव वर्मा | मानवी वर्मा हैं। आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक अ ब स नगर शाखा में है। अपने बैंक के मुख्य प्रबंधक को चैक बुक प्राप्त करने हेतु लगभग ४० शब्दों में एक ईमेल लिखिए।​

Leave a Comment