औपचारिक पत्र
बस दुर्घटना के संबंध में परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र
दिनाँक : 24 जनवरी 2023
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय,
महानगर परिवहन निगम,
नई दिल्ली ।
विषय : बस चालकों द्वारा हो रही दुर्घटनाओं बाबत ।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं इस पत्र के द्वारा आपका ध्यान बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की और आकर्षित करना चाहता हूँ । प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती है । वजह तो इसके पीछे बहुत सी हैं जैसे स्पीड ब्रेकर, खराब सड़क, वाहनों की फिटनेस पर ध्यान न देना, लेकिन सबसे ज्यादा जो वजह सामने आती है वह है बस चालकों द्वारा हो रही लापरवाही । बस चालक वाहन बहुत तीव्र गति से चलते हैं, जिससे बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं ।
बस वाहनों की गति इतनी अधिक होती है कि जरा सी भी चूक हुई तो उनकी और सामने वाले कि जिन्दगी पर संकट आ सकता है । इस तरह की बस चलाने कर अंकुश लगाने के लिए अभिभावकों के साथ पुलिस प्रशासन को भी ध्यान देना होगा ।
इन दिनों सभी जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है और बस चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते है । बस चालक निर्धारित बस स्टॉप पर बसें रोकते ही नहीं और उनके आगे-पीछे रोकते हैं ।
कभी-कभी तो ऐसा होता है कि बहुत प्रतीक्षा के बाद किसी बस के दर्शन हुए, मगर सवारी हाथ देती रही और चालक महोदय ने बस रोकने का कष्ट ही नहीं किया ।
आश्चर्य तो तब होता है जब ऐसी बसें खाली होती हैं और चालकों को इसकी कतई परवाह नहीं । आप एक अनुभवी एवं योग्य प्रबंधक हैं । आशा है कि आप बसों की व्यवस्था को सुधारने में कोई कसर नहीं रखेंगे ।
धन्यवाद सहित,
निवेदक,
(रोशन लाल) ।
ये भी देखें
नगर निगम अधिकारी को अपने क्षेत्र की सड़कों की दुरवस्था से परिचित कराने के लिए पत्र लिखिए।