सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
नगर निगम,
शिमला-171001 (हिमाचल प्रदेश) ।
विषय: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को इसकी सूचना देते हुए पत्र ।
महोदय,
पूरे सम्मान के साथ मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मच्छरों के कारण हमारे क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियाँ प्रबल रूप से फैलती ही जा रही है जिस कारण चिकित्सालयों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
मैं देवनगर, शिमला का स्थायी निवासी हूँ और पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में गंदगी बहुत फैल गयी है और कोई भी निगम का कर्मचारी यहाँ पर सफाई के लिए नहीं आता । इस वजह से मक्खी और मच्छर इकट्ठे हो गए हैं जिस कारण बहुत से संक्रामक रोग फैल रहे हैं क्योंकि काफी समय से निगम का सफाई कर्मचारी भी नहीं आ रहा है ।
एक सभय नागरिक होने के नाते, मैं अपनी ज़िम्मेदारी समझता हूँ कि अपने क्षेत्र की इस विचारणीय दशा के बारे में आपको बताऊँ क्योंकि मुझे लगता है कि इस बावत अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो हम सब को महामारी का सामना करना पड़ेगा ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारे क्षेत्र और इसके आस-पास के क्षेत्र की नियमित सफाई के लिए शीघ्र ही उचित प्रबंध करने की कृपा करें ताकि इस गंदगी से हम सब कॉलोनी वासियों को छुटकारा मिल सके और संक्रामक रोगों की रोकथाम की जा सके ।
सधन्यवाद ।
प्रार्थी,
(कृष्ण लाल) ।
Partner website…
ये भी देखें…
बिजली संकट से ग्रस्त नगरवासियों की शिकायत बिजली विभाग के अध्यक्ष तक पहुँचाने हेतु पत्र लिखिए।
नगर निगम अधिकारी को अपने क्षेत्र की सड़कों की दुरवस्था से परिचित कराने के लिए पत्र लिखिए।