ज्यादा चाकलेट नहीं खानी चाहिए इस विषय पर दो मित्रों के बीच का संवाद लिखिए।

संवाद लेखन

ज्यादा चॉकलेट नही खाने के लेकर दो मित्रों के बीच संवाद

 

(चॉकलेट नहीं खाने को लेकर दो मित्रों प्रदीप और संजय में संवाद हो रहा है)

प्रदीप : संजय, तुम इतनी चॉकलेट क्यों खाते हो? तुम नहीं जानते क्या कि चॉकलेट ज्यादा खाने से दाँत खराब होते हैं।
संजय : नहीं यार प्रदीप, ऐसा कुछ नहीं होता। मुझे चॉकलेट बहुत पसंद है। बिना चॉकलेट के में नहीं रह पाता।
प्रदीप : मैं जानता हूँ कि तुम्हें चॉकलेट बहुत पसंद है। लेकिन तुम्हें चॉकलेट के नुकसान के बारे में भी जानना चाहिए। अति किसी चीज की भी बुरी होती है। कभी-कभार तुम चॉकलेट खा लो ठीक है। लेकिन यह तुम इतनी ज्यादा चॉकलेट खाते हो तो यह आदत ठीक नहीं है।
संजय : यार क्या करूं, बिना चॉकलेट के मुझसे रहा नहीं जाता।
प्रदीप : तुमने अपने दाँत देखे हैं? तुम पहले भी कई बार मुझे बता चुके हो ही तुम्हारे दाँतों में अक्सर दर्द होता रहता है। तुम्हारे दाँतों में कीड़े लग गए हैं। यह तुम्हारे चॉकलेट ज्यादा खाने के परिणाम है।
संजय : यह बात तो है। मुझे दाँतों की समस्या रहती है। लेकिन क्या यह चॉकलेट ज्यादा खाने की वजह से है?
प्रदीप : हाँ, क्या तुम्हारे डॉक्टर ने नहीं बताया।
संजय : हाँ डॉक्टर ऐसा बोल तो रहा था। लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया।
प्रदीप : देखो, चॉकलेट एक सीमा तक खाओगे, तब तक ठीक है। लेकिन बहुत अधिक चॉकलेट खाना दाँतों के लिए और सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है चॉकलेट में अत्याधिक शुगर होती है, इस कारण तुमचॉकलेट के द्वारा तुम बहुत अधिक कैलोरी ले हो, जो तुम्हारी सेहत के लिए नुकसानदायक है।
संजय : अच्छा ऐसी बात है।
प्रदीप : हाँ, तुम प्रयास करो कि चॉकलेट की इस आदत को कम करो। नहीं तो आगे तुम्हें परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
संजय : तुम ठीक कह रहे हो। मैं धीरे-धीरे चॉकलेट खाने की आदत को छोड़ने की कोशिश करता हूँ।
प्रदीप : बहुत अच्छा। तुमने मेरी सलाह मानी। आओ, मैं तुम्हें कुछ अच्छी चीज खिलाता हूँ, जोकि तुम्हारी सेहत के लिए अच्छा हो।
संजय : चलो।


ये संवाद भी देखें

अगर चिड़ियाँ और तितलियाँ बोल पातीं तो आपस में क्या बात करती — संवाद रूप में

सब्जी बेचने वाले भैया के दो बच्चों को आप पढ़ाना चाहते हैं। उससे बात कीजिए। संवाद लेखन

पर्वतीय स्थल पर जाने की तैयारी को लेकर माता और पुत्री के मध्य हुए संवाद को लिखिए ।

नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन

Leave a Comment