डायरी लेखन
दिनाँक :15-02-2023, रात्रि : 10.30
आज मैं बहुत खुश हूँ । बात ही इतनी ख़ुशी की है। आज माँ पर लिखी गई मेरी कविता पत्रिका में प्रकाशित हो गई है । पत्रिका द्वारा पत्र मिलते ही मैं सबसे पहले पत्रिका खऱीदने दौड़ी। मैने सबको कविता दिखाई। सब मेरी कविता की बहुत तारीफ कर रहे थे । जब मैंने पत्रिका में अपनी कविता देखी, तब मुझे बहुत ख़ुशी हुई ।
आज का दिन मुझे हमेशा याद रहेगा । आज के दिन पहली बार किसी पत्रिका में मेरी कविता प्रकाशित हुई । मैंने बहुत मेहनत की थी कि मेरी कविता इस पत्रिका में प्रकाशित हो । आज मेरा वह सपना भी पूरा हो गया । जीवन में जो छोटी और बड़ी खुशियाँ होती है, उन्हें हमें हमेशा याद रखना चाहिए । यह छोटी-बड़ी बातें हमें खुशी देती है । मैं अपनी सारी खुशियाँ एक डायरी में लिख देती हूँ, ताकि मुझे हमेशा याद रहे ।
मोहिनी…
ये भी देखें
नया दोस्त बनाने पर डायरी कैसे लिखें
विद्यालय के वार्षिकोत्सव के विषय पर अपने विचार डायरी के लिए लिखिए।
मुंबई के जुहू बीच का अनुभव (डायरी लेखन)
पिछले महीने तुम्हारे भाई का जन्मदिन था, उस विषय पर डायरी लिखें।
डायरी लेखन विद्यालय में हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम आने के अनुभव को डायरी के रूप में लिखिए