औपचारिक पत्र लेखन
स्वास्थ्य संचालक, जिला अस्पताल भोपाल को एक पत्र
दिनाँक : 15 फरवरी 2023
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य संचालक,
जिला अस्पताल,
भोपाल (मध्य प्रदेश)
विषय : अस्पताल में होने वाली अन्य अनियमितताओं के संबंध में शिकायत
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम राजीव वर्मा है। मैं पिछले दिनों मेरी पत्नी के बीमार होने पर जिला अस्पताल में उसके उपचार हेतु लेकर गया। मेरी पत्नी को भयंकर पेट दर्द हो रहा था। मैं ज्यों ही अस्पताल पहुंचा वहाँ पर मुझे इमरजेंसी वार्ड में किसी ने भी मेरी पत्नी का उपचार करने में तत्परता नही दिखाई, जबकि मेरी पत्नी दर्द से तड़प रही थी। डॉक्टर की कुर्सी पर डॉक्टर नदारद थे और नर्स पूछने पर उसने बेहद तीखे स्वर में जवाब दिया कि वहां बैठ कर इंतजार करो, जब आएंगे, तब देख लेंगे।
लगभग आधे घंटे के बाद डॉक्टर आए और आते ही बातों में मशगूल हो गए। मैं जब मेरी पत्नी को देख लेने के लिए कहा तो उन्होंने मुझे थोड़ा नाराज होकर कहा, मुझे काम है अपनी बारी का इंतजार करो, बुला लूंगा। मेरी पत्नी को असहनीय दर्द हो रहा था। आधा घंटे बाद डॉक्टर ने मुझे बुलाया हमें बुलाया और फिर मेरी पत्नी को देखकर कुछ दवाई दी। उन्होंने दवा मेडिकल से खरीदने के कहा जबकि जिला अस्पताल में निशुल्क दवाएं मिलती हैं। मेरे पूछने पर उन्होंने गोल-मोल जवाब दे दिया और मुझे झिड़क दिया।
अस्पताल में सफाई का भी प्रबंध नहीं था। डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टॉफ कोई भी सीधे मुँह बात करने नहीं करते थे। मैंने अपनी पत्नी को लेकर वहां से चला आया और एक निजी चिकित्सक को दिखाया। तब मेरी पत्नी को आराम मिला।
सरकारी अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्था और अनियमितता के कारण मेरा मन खिन्न हो गया। इसी कारण मैं आप को पत्र लिख रहा हूं कि जनता के हित में को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में होने वाली इन सभी अनियमितताओं को दूर करें। आप डॉक्टरों, नर्सों तथा अस्पताल कर्मचारियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील बनाने का निर्देश दें।
आशा है आप इस संबंध में तुरंत उचित कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद
भवदीय,
राजीव वर्मा,
तुलसी नगर,
भोपाल।
ये भी देखें
शहर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस अध्यक्ष को पत्र
बिजली संकट से ग्रस्त नगरवासियों की शिकायत बिजली विभाग के अध्यक्ष तक पहुँचाने हेतु पत्र लिखिए।