अपनी पढ़ाई और भविष्य की योजना के संबंध में मित्र को एक पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र

अपनी पढ़ाई और भविष्य की योजना के संबंध में मित्र को एक पत्र

 

दिनांक-14-02-2023

प्रिय मित्र अमित,

आशा करता हूँ, कि तुम अपने घर में ठीक होगे । आज मैं तुमसे एक बात साझा करने के लिए पत्र लिख रहा हूँ । मैं बारहवीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता हूँ और भविष्य में एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहता हूँ । मुझे शुरू से इसी विषय की करनी थी । मैंने यह योजना बनाई है कि मैं बारहवीं कक्षा की परीक्षा के बाद इंजीनियरिंग के अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए परीक्षा की तैयारी करूंगा । मैं अपने भविष्य के लिए यही सोचा है । तुम भी मुझे अपनी पढ़ाई और भविष्य की योजना के बारे में बताना । तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।

शेष बातें अगले पत्र में,

तुम्हारा मित्र,
साहिल


ये भी देखें

अपने विद्यालय में हाल ही में हुए वार्षिक महोत्सव पर अपने मित्र को एक पत्र लिखें​

आपके अडमिशन पर आमंत्रित करते हुए तुम्हारे मित्र सहेली को पत्र लिखो

आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए ।

Apnne mitr ko varshik patrika men rachna ke prakashan ki badhai dete hue patra likiya (अपने मित्र को वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए)

Mitra ke ghar chori ki khabar sunkar mitra ko dukh bhara patra (मित्र के घर चोरी की खबर सुनकर मित्र को दुःख भरा पत्र)

Leave a Comment