कोविड काल के पश्चात विद्यालय पुनः खोलने तथा विद्यालय में विद्यार्थियों को दी जा रही सुरक्षा तथा सुविधाओं के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए ।

औपचारिक पत्र
अभिभावक द्वारा प्रधानाचार्य को पत्र

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
केन्द्रीय विद्यालय,
शिमला

विषय : विद्यार्थियों को दी जा रही सुरक्षा तथा सुविधाओं के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अभिनव शर्मा आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ते अक्षय का पिता आप सब का धन्यवाद करना चाहता हूँ । कोविड कल के पश्चात विद्यालय पुनः खोलने तथा विद्यालय में विद्यार्थियों को दी जा रही सुरक्षा तथा सुविधाओं के लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ ।
आप सभी विद्यार्थियों का बहुत अच्छे से ध्यान रख रहे हो । विद्यार्थियों को अच्छी सुरक्षा और सुविधाएँ दे रहे हो । हमें अपने बच्चों की कोई चिन्ता नहीं रही है । आप सब बच्चों का ध्यान रख रहे हो । आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद ।

अभिभावक,
अभिनव शर्मा ।


ये भी देखें

अपने विद्यालय के बाहर खुली एवं खराब वस्तुएं बेचने वालो को हटाने के लिए प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखें ।

आपके विद्यालय का समय शीतकाल के कोहरे के कारण प्रातः 7:00 के स्थान पर 9:00 बजे कर दिया गया है। प्रधानाचार्य की ओर से इसकी सूचना तैयार किजिए।​

अपने विद्यालय के बाहर खुली एवं खराब वस्तुएँ बेचनेवालो को हटाने के लिए प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखें ।​

विद्यालय की ओर से कक्षा से विद्यार्थी को ताजमहल ले जाने के लिए आग्रह करते हुए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए​

विद्यालय में नए खेल उपकरण की माँग करते हुए अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

Leave a Comment