अनौपचारिक पत्र
वार्षिक महोत्सव पर अपने मित्र को एक पत्र
दिनांक-14-02-2023
प्रिय मित्र आशीष,
आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे । आज मैं तुम्हें कुछ बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ, मेरे विद्यालय में हाल ही में हुए वार्षिक महोत्सव बनाया गया । वार्षिक महोत्सव में बहुत आनन्द आया । बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजनों किया गया था । मैं एक पहाड़ी डांस में भाग लिया था । मुझे हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए पुरस्कार मिला ।
प्रधानाचार्य जी ने हमें आने वाले भविष्य के लिए बधाई दी । हम सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया । मुझे बहुत मज़ा आया । अपना ध्यान रखना तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र,
साहिल
ये भी देखें
आपके अडमिशन पर आमंत्रित करते हुए तुम्हारे मित्र सहेली को पत्र लिखो
अपने स्कूल में हुए नाटक के बारे में बताते हुए अपने मित्र / सहेली को पत्र लिखें।
Jal ka mahatva btate hue mitra ko patra जल का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र :
दशहरे की छुट्टियों मैं अपने मित्र को अपने घर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।