अपने विद्यालय में हाल ही में हुए वार्षिक महोत्सव पर अपने मित्र को एक पत्र लिखें​

अनौपचारिक पत्र

वार्षिक महोत्सव पर अपने मित्र को एक पत्र

दिनांक-14-02-2023

प्रिय मित्र आशीष,

आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे । आज मैं तुम्हें कुछ बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ, मेरे विद्यालय में हाल ही में हुए वार्षिक महोत्सव बनाया गया । वार्षिक महोत्सव में बहुत आनन्द आया । बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजनों किया गया था । मैं एक पहाड़ी डांस में भाग लिया था । मुझे हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए पुरस्कार मिला ।

प्रधानाचार्य जी ने हमें आने वाले भविष्य के लिए बधाई दी । हम सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया । मुझे बहुत मज़ा आया । अपना ध्यान रखना तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।

तुम्हारा मित्र,
साहिल


ये भी देखें

आपके अडमिशन पर आमंत्रित करते हुए तुम्हारे मित्र सहेली को पत्र लिखो

Apne mitra ke raste football team mein chayan hone par badhai patra likhen (अपने मित्र के राष्ट्र फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई पत्र लिखे)

अपने स्कूल में हुए नाटक के बारे में बताते हुए अपने मित्र / सहेली को पत्र लिखें।

Jal ka mahatva btate hue mitra ko patra जल का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र :

दशहरे की छुट्टियों मैं अपने मित्र को अपने घर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।

Leave a Comment