कबीर जी कहते है, हमें मीठी वाणी का प्रयोग करना चाहिए । मीठी वाणी का प्रयोग करने से हमें ख़ुशी प्राप्त करती है । मीठी वाणी बोलने से जीवन में हमें लाभ मिलते है । जब हम सबसे मीठी वाणी का प्रयोग करते है तब सामने वाला खुश होता है । समाज में हमारा नाम और इज्ज़त होती है ।
मीठी वाणी बोलने से हमारे स्वभाव के बारे में पता चलता है । मीठी वाणी बोलने से हमारा गुस्सा कम होता है । हमारे चेहरे पर हमेशा हँसी रहती है । जीवन में हमें हमेशा मीठी वाणी बोलनी चाहिए । कभी भी किसी से क्रोध से बात नहीं करनी चाहिए ।
ये भी देखें
आपके व्यवहार में शिष्टाचार झलकता है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
विज्ञापनों का सामाजिक दायित्व’ – इस पर अपने विचार लिखिए।
विद्यालय के वार्षिकोत्सव के विषय पर अपने विचार डायरी के लिए लिखिए।
मानवता ही श्रेष्ठ धर्म है विषय पर अपने विचार लिखिए
आपके विचार से बच्चों पर माता-पिता का इतना दबाव अच्छा है या बुरा? तर्कसहित उत्तर दीजिए।