आप कलकता निवासी संजय है, अपने मित्र को अपनी पहली विमान यात्रा का वर्णन करते हुए एक पत्र लिखिए।​

पत्र लेखन

 

दिनाँक : 13 फरवरी 2023

प्रिय मित्र अजीत,
सप्रेम प्रणाम
मित्र, मैं अपनी कुशलता का समाचार देते हुए तुम्हारी कुशलता की भी कामना करता हूँ। मित्र अजीत, आज मैं तुम्हें अपनी पहली विमान यात्रा के बारे में बताना चाहता हूँ। दरअसल मुझे किसी आवश्यक कार्य से बहुत शीघ्र ही दिल्ली जाना था। इसलिए मैं कोलकाता से दिल्ली विमान द्वारा गया। यह मेरे जीवन की पहली विमान यात्रा थी। मुझे विमान यात्रा करते समय बेहद डर लग रहा था। चूँकि मुझे आवश्यक कार्य था और शीघ्र पहुंचना था, इसलिए विमान से जाना आवश्यक था।
विमान में घुसने के बाद वहाँ पर आवश्यक दिशा-निर्देशों की घोषणा हुई है। उनका पालन करने के बाद जब विमान उड़ने लगा। तब मेरा दिल जोर-जोर से धड़कने लगा। मेरे मन में कई तरह के अच्छे-बुरे ख्याल आने लगे। मैंने अपनी आँखें बंद कर ली।। जब विमान आसमान में अपनी ऊंचाई पर पहुंच गया तब मैंने आंखें खोली और खिड़की से नीचे का दृश्य देखने लगा। नीचे सब कुछ छोटा-छोटा दिखाई दे रहा था। लोग चींटी की तरह दिखाई दे रहे थे। मुझे यह सब देखकर रोमांच का अनुभव हो रहा था। अब मेरा डर लगभग समाप्त हो चुका था और मुझे आनंद आ रहा था।
दो घंटे की यात्रा के बाद मैं दिल्ली एयरपोर्ट उतरा। विमान जब नीचे लैंड कर रहा था तब भी मुझे थोड़ी देर के लिए घबराहट हुई। विमान से बाहर निकलने के बाद मैंने राहत की सांस ली। कुल मिलाकर मेरी पहली यात्रा का अनुभव रोमांच और डर से मिश्रित अनुभव रहा।
मैं तुम्हारे चंडीगढ़ से तुमसे मिलने आना चाहता था लेकिन समय अब आप के कारण मैं नहीं आ सका क्योंकि मुझे तुरंत वापस भी लौटना था। वापस की यात्रा भी मैंने विमान से की और इस बार मुझे कुछ भी डर नहीं लगा।
अगर मैं फिर कभी दोबारा दिल्ली आया तो तुमसे मिलने चंडीगढ़ अवश्य आऊंगा। शेष बातें अपने पत्र में…

तुम्हारा मित्र
संजय बनर्जी
कोलकाता

 

 

ये पत्र भी देखें…

आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए ।

आपके मित्र की दीदी का विवाह था। परीक्षाएँ निकट होने के कारण आप उस विवाह में सम्मिलित न हो पाए। इस संदर्भ में क्षमायाचना करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

आपका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मित्र को पत्र लिखकर आमंत्रित कीजिए।

शीतावकाश अपने मित्र के साथ बिताने के लिए मित्र को पत्र लिखिए।

Leave a Comment