राम-रमौवल का अर्थ है जब चार या चार से अधिक व्यक्ति आपस में वार्तालाप कर रहे हों, गपशप कर रहे हों तो उसे राम-रमौवल करना कहा जाता है।
राम-रमौवल पर आधारित वाक्य प्रयोग इस प्रकार हैं…
वाक्य प्रयोग-1 : मोहन, अशोक, रमेश देवेश चारों दोस्त छत पर बैठे ताश खेल रहे थे और राम-रमौवल भी करते जा रहे थे।
वाक्य प्रयोग-2 : गली के नुक्कड़ पर एक चाय की दुकान है। जहाँ पर लोग अक्सर चाय पीते हुए राम-रमौवल करते हुए देखे जा सकते हैं।
वाक्य प्रयोग-3 : कक्षा से मास्टर जी थोड़ी देर के लिए बाहर क्या गए। सारे विद्यार्थी आपस में राम-रमौवल करने लगे।
वाक्य प्रयोग-4 : मोहल्ले की सारी औरतें दोपहर के समय पार्क में राम-रमौवल करती मिल जायेंगी।
ये भी देखें…
‘जागा स्वर्ण-सवेरा’ का क्या अर्थ है ?
अपनी योजना असफल होने का क्या अर्थ है
स्वर्ण श्रृंखला का बंधन से क्या अर्थ है?
छोटे चौकोने खेत को कागज़ का पन्ना कहने में क्या अर्थ निहित है?