दशहरे की छुट्टियों मैं अपने मित्र को अपने घर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।

दिनांक-13-02-2023,

प्रिय मित्र श्याम,

हेल्लो श्याम आशा करता हूँ, तुम ठीक होगे । आज तुम्हें बहुत दिनों के बाद पत्र लिख रहा हूँ, मैं सोच रहा हूँ कि हम सब की दशहरे की छुट्टियों पड़ने वाली है । दशहरे की छुट्टियों में तुम्हें अपने घर में आमंत्रित करना चाहता हूँ ।

इस बार सभी दोस्त मेरे घर में छुट्टियाँ बनाते है । बहुत मज़ा आएगा, हम सब बहुत समय के बाद मिलेंगे । मैं सभी दोस्तों को पत्र लिख रहा हूँ । आशा करता हूँ, तुम जरूर आओगे । तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।

तुम्हारा मित्र ,

कर्ण ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

Apne mitra ko uske dadi ji ke dehant par santvana dete hue patra likhiye (अपने मित्र को उसके दादी जी के देहांत पर सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए)

आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए ।

आपके पिता जी ने सपरिवार कश्मीर घुमाने ले जाने की योजना बनाई है। अपने मित्र को सूचित करो कि यदि वह भी तुम्हारे साथ चले तो आरक्षण करा लें ।

5 53. 21, सरस्वती सदन, दरियापुर, अहमदाबाद – 380001 से सलीम शेख, ‘कौमी एकता’ पर अपने विचार, सूरत- निवासी अपने मित्र महेन्द्र पटेल के नाम लिख भेजता है।

Leave a Comment