दिनांक-13-02-2023,
प्रिय मित्र श्याम,
हेल्लो श्याम आशा करता हूँ, तुम ठीक होगे । आज तुम्हें बहुत दिनों के बाद पत्र लिख रहा हूँ, मैं सोच रहा हूँ कि हम सब की दशहरे की छुट्टियों पड़ने वाली है । दशहरे की छुट्टियों में तुम्हें अपने घर में आमंत्रित करना चाहता हूँ ।
इस बार सभी दोस्त मेरे घर में छुट्टियाँ बनाते है । बहुत मज़ा आएगा, हम सब बहुत समय के बाद मिलेंगे । मैं सभी दोस्तों को पत्र लिख रहा हूँ । आशा करता हूँ, तुम जरूर आओगे । तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र ,
कर्ण ।
Partner website…
ये भी देखें…
आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए ।