संपादक को पत्र
सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक दापोली टाइम्स,
दापोली ।
विषय : क्षेत्र में बढ़ती गुंडा गर्दी बाबत ।
माननीय संपादक महोदय,
मैं आपके समाचार पत्र का एक पाठक हूँ । मैं दापोली का स्थाई निवासी हूँ । विनम्रता पूर्वक मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक गतिविधियां गुंडागर्दी बढ़ गई है । शराब के नशे में चूर इन गुंडों की वजह से इस क्षेत्र में रहना दूभर हो गया है । रात-दिन यहाँ जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है और नशे की हालत में मार पीट और गली गलौच आम हो गया है । बहू-बेटियों और बच्चों का तो शाम होते ही घर से निकलना बंद हो गया है। इसलिए आम नागरिकों को असुविधा का सामना कर पड़ रहा है । इन असामाजिक तत्वों के कारण यहाँ आए दिन छीना झपटी, लूटपाट, गाली-गलौज एवं छेड़छाड़ की घटनाएं घटती रहती हैं । टोकने पर हम सभी को अपमानजनक स्थिति से गुजरना पड़ता है । सभ्य लोगों का यहाँ रहना या घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । प्रशासन को ऐसी हरकत करने वालों पर निगरानी रखनी चाहिए ।
महोदय , मैं इस पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करता हूँ कि कृपया इस मामले को गंभीरता से देखें और कानून से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे डाल दें, ताकि स्थानीय जनता शांतिपूर्ण जीवन जी सके।
मुझे आशा है कि आपके समाचार पत्र के माध्यम से मेरी बात संबंधित अधिकारियो तक अवश्य पहुँचेगी।
धन्यवाद सहित !
निवेदक,
नाम : कार्तिक पाटील,
पता : रामनगर, दापोली,
जिला रत्नागिरी ।
Partner website…
ये भी देखें…
सेवा में श्रीमान संपादक दैनिक जागरण दिल्ली/ विषय- बिजली कटौती से पढ़ाई में हो रही असुविधा हेतु
सड़कों पर अनावश्यक बजते हॉरनों के संबंध मे अखबार के संपादक को एक पत्र लिखिए।
सड़कों पर अनावश्यक बजते हॉरनों के संबंध मे अखबार के संपादक को एक पत्र लिखिए।